पालमपुर में सेना के अधिकारी और उसकी पत्नी पर नाबालिग लड़की को यातनाएं देने के आरोप, नाबालिग को नौकर बनाकर अपने साथ रखा था

पालमपुर. हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के पालमपुर में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ होल्टा में तैनात मेजर रैंक के आर्मी ऑफिसर शैलेन्द्र यादव और उसकी पत्नी ने 16 वर्षीय एक नाबालिग लड़की पर इस तरह जुल्म ढाए की मानवता भी शर्मसार हो जाए . पीड़ित लड़की की मां द्वारा लगाए आरोपों और जुटाए गए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी अवसर और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है।

बताते हैं कि 16 वर्षीय नाबालिक लड़की जो की असम की रहने वाली है उसे असम में ड्यूटी पर तैनात एक सेना अधिकारी और उसकी पत्नी ट्रांसफर के दौरान हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के पालमपुर में अपने साथ ही नौकर के तौर पर साथ में ले आए थे. लेकिन यहाँ नाबालिग लड़की को कई प्रकार की यातनाएं दी जाती थी.उसे कहा जाता था कि तुझे घर का काम नहीं आता है और इस वजह से उसे कई कई घंटे तक निर्वस्त्र रखकर मारा पीटा जाता था.लड़की की माता के अनुसार लड़की के पैर से लेकर सिर तक कई चोट के निशान हैं और कई घाव अभी ताजा ही हैं. लड़की के दांत भी टूट चुके हैं और नाक की हड्डी तक टूट चुकी है.16 साल की लड़की जब अपने घर असम पहुंची तो उसकी मां उसे पहचान ही नहीं पाई. उसने कहा कि मेरी 16 वर्षीय लड़की बुजुर्ग जैसे लग रही थी ।
हालांकि आसाम पुलिस ने मामला मामला दर्ज कर लड़की का मेडिकल करवा लिया है और सैन्य अधिकारी और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। पालमपुर के डीएसपी लोकेंद्र नेगी के द्वारा पुष्टि की गई है और उनका कहना है कि असम से पुलिस इस मामले की छानबीन करने के लिए पालमपुर पहुंची है और इस कार्रवाई में उनका पूरा सहयोग जो है पालमपुर पुलिस कर रही है. बताते चलें कि किसी भी नाबालिक से काम करवाना या उससे मजदूरी करवाना अपराध की श्रेणी में आता है.

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!