शिमला. हिमाचल कैबिनेट की मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) के गठन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। साल 2009 बैच के IAS एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमुडा डॉ. आरके प्रुथी को इसका चीफ एडमिनिस्ट्रेटर लगाया है। HPRCA क्लास-थ्री कैटेगरी की भर्तियां करेगा। इसका मुख्यालय हमीरपुर में होगा । HPRCA के ऑर्गेनाइजेशन, स्टाफिंग पैटर्न, बजट, फाइनेंशियल पावर और रिक्रूटमेंट प्रोसेस को लेकर अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी।
इन विभागों की भर्तियां नहीं करेगा आयोग
राज्य चयन आयोग को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट, विधानसभा, पब्लिक सर्विस कमीशन, करुणा मूलक कोटे, एक्स सर्विस मेन, दिव्यांग कोटे, बैच वाइज भर्तियां, PWD में सर्वेयर तथा शिक्षा विभाग में JBT की बैच वाइज भर्ती को छोड़कर क्लास थ्री की भर्तियों का जिम्मा रहेगा। राज्य के विभिन्न बोर्ड और निगमों की भर्तियां भी HPRCA ही क्लास थ्री कैटेगरी में भर्ती करेगा.
21 फरवरी 2023 को भंग हुआ था आयोग
गौरतलब है कि 23 दिसंबर, 2022 को पोस्ट कोड 965 JOA-IT भर्ती का पेपर लीक होने का मामला उजागर हुआ था। पेपर लीक के कारण 26 दिसंबर, 2022 को प्रदेश सरकार ने चयन आयोग के कामकाज को निलंबित किया और उसके बाद 21 फरवरी, 2023 को कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया।इससे क्लास थ्री कैटेगरी की भर्तियां लंबे समय से लटकी हुई है। राज्य सरकार के निर्देश पर गठित SIT ने सिलसिलेवार 14 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में विजिलेंस थाना हमीरपुर में FIR दर्ज कर ली हैं।
दीपक सानन कमेटी की सिफारिश पर बनाया HPRCA पिछली ही कैबिनेट में सरकार ने IAS अफसर दीपक सानन कमेटी की सिफारिश पर HPRCA के गठन को मंजूरी दी है। शनिवार को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीद है कि जल्द HPRCA अपना काम शुरू करेगा.
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh