शिमला . हेरीटेज कालका-शिमला रेल सेवा बरसात के दौरान प्रदेश में आई आपदा के करीब 2 महीने के बाद बहाल होने की दिशा में है. करीब 2 महीने के बाद रेल शिमला के समरीन समर हिल रेलवे स्टेशन तक पहुंची हालांकि यह अभी रेल का सिर्फ ट्रायल था, ऐसे में रूट के फिर से सुचारू होने में अभी कुछ और समय का इंतजार करना पड़ सकता है.
बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में आई आपदा में समर हिल के साथ लगते इलाके में पटरी को बड़ा नुकसान पहुंचा था और पटरी कई मीटर हवा में लटक गई थी. जिसके बाद तेजी से वहां मुरमात का काम चला और आज ट्रेन का ट्रायल किया गया. लेकिन बड़ी बात यह है कि इतनी लंबे समय बाद आखिरकार रेलगाड़ी शिमला पहुंच पाई. बताया जा रहा है तकरीबन शाम तक रेल शिमला रेलवे स्टेशन पहुंच पाएगी और इसके सफल ट्रायल के बाद ही रूट फिर से सुचारू होने की राह खुलेगी. बताते चलें कि पिछले दिनों यह रेल सेवा सोलन तक बहाल हो पाई थी.
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh