हमीरपुर. प्रदेश सरकार ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के गठन की अधिसूचना जारी करके प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को राहत पहुंचाई है। सरकार द्वारा गठित किए गए इस राज्य चयन आयोग की फंक्शनिंग के लिए प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियां भी सरकार ने शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग में दूसरी नियुक्ति करते हुए 2007 बैच के एचएएस अधिकारी जितेंद्र सांजटा को यहां एडमिस्ट्रेटिव ऑफिसर के रूप में तैनाती के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले राज्य चयन आयोग के गठन की अधिसूचना के साथ ही सरकार ने यहां चीफ एडमिस्टे्रटर की नियुक्ति की थी। इसमें 2009 बैच के आईएएस अधिकारी डा. आरके प्रुथी को इस पद पर तैनाती दी गई थी। अब एचएएस अधिकारी जितेंद्र सांजटा के रूप में राज्य चयन आयोग में यह दूसरी नियुक्ति सरकार की ओर से की गई है। सांजटा वर्तमान में एडीएम हमीरपुर के रूप में सेवारत हैं। सरकार द्वारा जारी किए आदेशों के मुताबिक उन्हें राज्य चयन आयोग के प्रशानिक अधिकारी के साथ-साथ मेडिकल कालेज हमीरपुर में एडिशनल डायरेक्टर का कार्यभार भी सौंपा गया है। बता दें कि इससे पूर्व डा. विक्रम महाजन हमीरपुर मेडिकल कालेज के एडी ने जिन्हें एक सप्ताह पूर्व ही बिलासपुर स्थित मत्स्य पालन विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर ट्रांसफर किया गया था।
जितेंद्र सांजटा के पास राज्य चयन आयोग के प्रशासनिक अधिकारी के अलावा भंग किए गए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी के ओएसडी का कार्यभार भी रहेगा। बता दें कि पहले इस पद का चार्ज 2013 बैच के एचएएस अधिकारी अनुपम ठाकुर के पास था जोकि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्व विद्यालय हमीरपुर में रजिस्ट्रार के पद पर सेवारत थे। अनुपम कुमार को अब सरकार ने एडिशनल डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन सुंदरनगर जिला मंडी लगाया है। सरकार ने एचपीटीयू के रजिस्ट्रार के पद पर अब 2022 बैच के एचएएस अधिकारी कमल देव सिंह कंवर को नियुक्त किया है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh