शिमला. पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी और निचले हिमाचल में सुबह से जारी बारिश के क्रम के कारण पूरा प्रदेश शीत लहर की चपेट में आ गया है . मौसम विज्ञान केंद्र से जारी सूचना के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में बरसात और ऊपरी इलाकों में ही और , अधिक बर्फबारी होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कुछ जिलों में ऑरेंज तो कुछ जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे के लिए जिला सिरमौर और जिला सोलन में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, ऊना, मंडी और लाहौल-स्पीति के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बरसात के साथ तेज हवाएं और धुंध का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है जिसके चलते राजधानी शिमला में विजिबिलिटी शून्य पर पहुंच गई है. इसके अलावा जिला चंबा किन्नौर, चंबा लाहौल-स्पीति, कुल्लू और मंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी होने की भी संभावना जताई गई है.
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh