इजरायली हमले में मारा गया हमास का टॉप कमांडर, मध्य गाजा में छुपा था कुख्यात चरमपंथी

एजेंसी . इजरायली सेना के हमले में हमास का सबसे टॉप कमांडर भी ढेर कर दिया गया है। इजरायली डिफेंस फोर्सेज के अनुसार मध्य गाजा में हमास के इस सबसे कुख्यात चरमपंथी को मार गिराया गया है। इससे पहले हमास के 6 अन्य शीर्ष कमांडर भी मारे जा चुके हैं। मगर यह कमांडर उन सबमें से सबसे अधिक कुख्यात और खूंखार था। अपने शीर्ष कमांडर के मारे जाने की पुष्टि स्वयं हमास की सैन्य शाखा की ओर से किया गया है। इस हमले में हिजबुल्ला के दो खतरनाक आतंकी भी मारे गए हैं।

हमास की सैन्य शाखा ‘कसाम ब्रिगेड’ ने कहा कि मध्य गाजा पट्टी में एक इजरायली हवाई हमले में उसका एक शीर्ष कमांडर मारा गया है। हमास के इस टॉप कमांडर का नाम अयमन नोफेल है। यह अभी तक गाजा पट्टी पर इजरायली बमबारी में मारा गया हमास का सबसे कुख्यात चरमपंथी है। इसे अबू मोहम्मद के नाम से भी पहचाना जाता था। अबू मोहम्मद उर्फ नोफेल मंगलवार को इजराइली हमलों में मारा गया। इजरायली सेना ने मध्य गाजा पट्टी में बुरेजी शिविर को निशाना बनाकर हमला किया था। इसी हमले में नोफेल का खेल खत्म हो गया। (एपी)

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!