नशे ने निगल लिया NIT हमीरपुर का m.tech का छात्र, संस्थान के दो छात्रों समेत चार आरोपी गिरफ्तार

हमीरपुर. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के एक छात्र की सोमवार अल सुबह मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में छात्र की मौत का कारण नशे की ओवरडोज को माना गया है। पुलिस ने छात्र की मौत के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें बीटेक के दो छात्र भी शामिल हैं। इन चारों में ड्रग पैडलर और दो छात्रों के खिलाफ आईपीसी 304 (गैर इरादतन इत्या) में मामला दर्ज किया है।
मृतक छात्र की पहचान बिलासपुर जिला के 22 वर्षीय सुजल शर्मा पुत्र सुशील शर्मा निवासी पंजयाणग के रूप में हुई है जोकि एमटेक प्रथम वर्ष का छात्र था और पिछले महीने ही उसका यहां एडमिशन हुआ था। छात्र की मौत की सूचना मिलने पर सोमवार सुबह एसपी हमीरपुर डा. आकृति शर्मा भी मौके पर पहुंची। उनके अलावा स्वास्थ्य महकमे की टीम भी मौके पर मौजूद रहीं। इसके साथ ही मंडी से फोरेंसिक एक्सपर्ट भी बुलाए गए थे। इसके अलावा पुलिस ने एक टीम का गठन किया जिसने एनआईटी सहित आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलाया। तभी पुलिस को एनआईटी परिसर से कुछ दूरी पर कोट में एक गाड़ी मिली। गाड़ी में दो लड़के बैठे थे जिनके पास से 6.98 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। दोनों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों की पहचान रजत उर्फ गिफ्टी निवासी रोपा हमीरपुर और इशांत राणा निवासी अणुकलां मकान नंबर 118 के रूप में हुई है। इनमें रजत उर्फ गिफ्टी ड्रक पेडलर बताया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस ने संस्थान के बीटेक तृतीय वर्ष के दो छात्रों वर्णित वर्मा निवासी घुमान तहसील कुमारसेन जिला शिमला तथा वरूण शर्मा निवासी गताधार तहसील संगड़ाह जिला सिरमौर को भी गिरफ्तार किया है। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी यहां पहुंच गए थे। छात्र धौलाधार हॉस्टल के रूम नंबर 211एम में रहता था। जुटाई गई जानकारी में सामने आया है कि छात्र रात को एनआईटी में चल रहे हिलफेयर कार्यक्रम में गया था उसके बाद वह हॉस्टल आया। सुबह करीब तीन बजे उसने मैगी बनाई। उसके बाद जब वह सोया तो नहीं उठा। बताते हैं कि उसके साथ कमरे में रह रहे छात्रों ने उसके मुंह से जाग निकली हुई देखी थी।

छात्रों ने ड्रग पेडलर के खाते में डाले थे पैसे

पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को खिलाफ आईपीसी की धारा 304 में केस रजिस्टर किया है उनमें ड्रग पेडलर रजत उर्फ गिफ्टी और एनआईटी के बीटेक फाइनल के दो छात्र शामिल हैं। बताते हैं कि ड्रग पैडलर रात को एनआईटी में आया था। उसने ही इनको चिट्टा दिया। बाद में इन छात्रों के अकाउंट से ड्रग पैडलर को पैसे ट्रांसफर किए गए। नशे के इस एपिसोड में इन दोनों छात्रों की भूमिका भी रही है।

कोट्स
पुलिस ने इस केस में दो छात्रों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 में केस रजिस्टर किया गया है। वहींमृतक छात्र सुजल शर्मा का मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
डा. आकृति शर्मा, एसपी हमीरपुर

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!