शिमला. पेट में हुए इंफेक्शन के चलते हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मौजूदा वक्त में राजधानी शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती हैं. IGMC प्रशासन और सरकार की ओर से पेट में इंफेक्शन के चलते मुख्यमंत्री को भर्ती किए जाने की बात कही गई थी. अब मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर नया अपडेट यह है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार आईएमसी में अंडर ऑब्जर्वेशन है और इसको लेकर अब विभिन्न क्षेत्र डॉक्टर के साथ मिलकर 6 सदस्यों की एक कमेटी भी बनाई गई है, जिसकी निगरानी में मुख्यमंत्री का उपचार जारी रहेगा.
आईजीएमसी अस्पताल प्रशासन के मुताबिक परिस्थितियों की संवेदनशीलता के मध्य नजर अस्पताल प्रशासन ने मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य देखभाल के लिये गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर बृज शर्मा की निगरानी में 6 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में मुख्यतः विभाग अध्यक्ष मेडिसिन (डॉक्टर बलबीर), हृदय रोग (डॉक्टर पीसी नेगी) सर्जरी (डॉक्टर यू0के0 चंदेल) यूरोलॉजी (डॉक्टर पम्पोश रैना) तथा रेडियोलॉजी के विभाग अध्यक्ष (डॉक्टर अनुपम झोबटा ) सम्मिलित है आज मुख्यमंत्री जी का पुनः अल्ट्रासाउंड किया गया तथा अन्य टेस्ट सामान्य पाए गए। मुख्यमंत्री जी की वस्तुस्थिति संतोषजनक तथा स्वास्थ्य सामान्य बना हुआ है 6 सदस्य कमेटी मुख्यमंत्री जी की स्वास्थ्य देखभाल पर निरंतर निगरानी बनाये हुए हैं.
आधी रात को बिगड़ी मुख्यमंत्री की तबीयत
बता दें कि बुधवार देर रात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पेट में इंफेक्शन होने के चलते उन्हें सुबह 3 बजे अस्पताल लाया गया है.मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का अल्ट्रासाउंड करवाया गया है. अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट नॉर्मल है और उनकी हालत भी पूरी तरह स्थिर है. डॉक्टर्स ने मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य की जांच की है और सभी रिपोर्ट नार्मल पाई गई हैं. वे अभी इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती हैं. उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh