शिमला. पेट में हुए इंफेक्शन के चलते IGMC में उपचारधीन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को शुक्रवार सुबह यहां से दिल्ली स्थित एम्स के लिए रेफर कर दिया गया. हालांकि उनकी सेहत सामान्य बताई जा रही है लेकिन कुछ जरूरी टेस्ट इत्यादि के लिए उन्हें एम्स रेफर करना पड़ा है . बता दें कि बुधवार रात पेट में अचानक हुए इन्फेक्शन के चलते उन्हें उपचार के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में भर्ती करवाया गया था .
आईजीएमसी अस्पताल प्रशासन के मुताबिक परिस्थितियों की संवेदनशीलता के मध्य नजर अस्पताल प्रशासन ने मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य देखभाल के लिये गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर बृज शर्मा की निगरानी में 6 सदस्य टीम का गठन किया गया था। यह 6 सदस्य कमेटी मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य देखभाल पर निरंतर निगरानी बनाये हुए थी. लेकिन शुक्रवार सुबह अचानक उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें दिल्ली स्थित एम्स के लिए रेफर कर दिया गया.सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान के अनुसार कुछ जरूरी टेस्ट करवाने के बाद मुख्यमंत्री जल्द शिमला लौट आएंगे।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh