AICC तक पहुंचा NIT हमीरपुर का मसला, राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने हमीरपुर पहुंचकर जानी वास्तुस्थिति

हमीरपुर. राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (NIT) हमीरपुर में एक सप्ताह पूर्व एमटेक के एक छात्र की कथित नशे के सेवन से हुई मौत और इस मामले में गिरफ्तार किए दो ड्रग पैडलर और तीन छात्रों का मसला AICC (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) के पास भी पहुंचा है। एआईसीसी ने भी इस मामले पर गंभीरता दिखाई है। सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व हिमाचल के ठियोग विधानसभा के विधायक कुलदीप राठौर एनआईटी हमीरपुर पहुंचे और डायरेक्टर समेत प्रबंधन के अन्य लोगों से मुलाकात की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता दीपक शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने वास्तुस्थिति को जाना और जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से भी बैठक करके इस मसले पर गंभीरता अपनाने को कहा। उन्होंने कहा कि एनआईटी प्रशासन ने इस दिशा में कुछ बदलाव किए हैं और आगे भी करने जा रहा है। कुलदीप राठौर ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि अब देखते हैं कि एनआईटी प्रशासन और स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने जो कहा है उसपर वे कितना खरा उतरते हैं।

राठौर ने कहा कि जिस तरह से हिमाचल में नशे का माहौल बनने लगा है उसे देखकर वे प्रदेश के सभी लोगों से अपील करते हैं कि पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर राज्यभर में नशे के खिलाफ एक मुहिम चलाएं जिसमें समाज के हर व्यक्ति को जुडऩा होगा। उन्होंने कहा कि उनके पास जो जानकारी है उसके अनुसार दिल्ली और पंजाब के पाकिस्तान बॉर्डर से यह नशा यहां सप्लाई हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमने विधानसभा से एक प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजा है जिसमें कानून को सख्त करने की अपील की गई है लेकिन अभी तक केंद्र की ओर से इसकी मंजूरी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि वे जल्द की प्रदेशभर में नशे के खिलाफ एक अभियान चलाने वाले हैं।

अंतरराष्ट्रीय साजिश भी हो सकती है : राठौर
एआईसीसी के प्रवक्ता ने कहा कि नशे का धंधा जिस तरह से देश या फिर प्रदेश में बढऩे लगा है, यह एक अंतरराष्ट्रीय साजिश भी हो सकती है। ताकि नशे में धकेल कर यहां की पीढ़ी को इतना कमजोर बना दिया जाए कि वे किसी भी लायक न रहें। उन्होंने कहा कि खुफिया तंत्र को इसमें मजबूत होना होगा। खासकर राष्ट्रीय और राज्य की खुफिया एजेंसियों को आपस में तालमेल बनाकर काम करना होगा।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!