हमीरपुर. एनआईटी तक चिट्टे की सप्लाई करने वाला मुख्य सप्लायर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान हमीरपुर में ही इसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद खुलासा हुआ है कि यही चिट्टे का मुख्य सप्लायर है तथा इसके संपर्क पहले ही चिट्टे के मामले में एनआईटी में पकड़े गए आरोपी के तार जुड़े हैं। पता चला है कि ये दोनों नशे के कारोबार में संलिप्त थे तथा दोनों में बीते 20 दिनों में लाखों का लेनदेन हुआ है। मामला उजागर होने के बाद अब पुलिस गहनता से जांच में जुटी गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने इस संदर्भ में ही पुलिस कर्मचारियों के साथ मंगलवार देर शाम तक एक महत्वपूर्ण बैठक भी की है। इस बैठक में भी चिट्टे का यह मसला सबसे अहम रहा है। लाखों का लेनदेन होने से यही क्यास लगाए जा रहे हैं कि इनके माध्यम से ही एनआईटी सहित अन्य जगहों पर युवाओं को भी नशे की सप्लाई की जाती रही होगी।
बता दें कि गत सोमवार शाम को पुलिस ने चिट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इसके पास से 1.60 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ तथा इसकी पहचान रवि चोपड़ा निवासी गांव अणुकलां तहसील व जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने इसे गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की तो पता चला कि यही नशे का मुख्य सप्लायर है। पुलिस मामले में पहले ही तीन छात्रों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि पहले से ही पुलिस गिरफ्त में चल रहे ड्रग पैडलर रजत शर्मा उर्फ गिफ्टी के साथ रवि चोपड़ा के संपर्क रहे हैं। दोनों मिलकर नशे के कारोबार को बढ़ा रहे थे। रवि चोपड़ा के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट में छह मामले दर्ज हैं तथा अब सातवां मामला दर्ज हुआ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि रजत शर्मा उर्फ गिफ्टी तथा रवि चोपड़ा के बीच बीते 20 दिनों में ही लाखों रुपयों का लेनदन हुआ है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने बताया कि आरोपी रवि चोपड़ा को गिरफ्तार किया गया है। यह नशे का मुख्य सप्लायर है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh