चंबा. जनजातीय पांगी घाटी की शौर पंचायत में मंगलवार को आग लगने से चार मकान जलकर राख हो गए। आग की इस घटना से तीन परिवार प्रभावित हुए। आग की इस घटना में 40 लाख की संपत्ति जल गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को यह घटना घटी।जहां पर दो-दो मंजिला 4 मकान जो कि दो-दो मंजिला थे और पूरी तरह से लकड़ी के बने हुए थे जलकर राख हो गए। आग इतनी तेजी से फैली की प्रभावित मकान मालिक अपने मकानों से सामान निकलने में कामयाब नहीं हो पाए। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार पांगी शांता कुमार घटनास्थल पर पहुंचे हुए और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर शीघ्र रिलीफ मैनुअल के आधार पर मुआवजा देने की बात कही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर तकरीबन 3 बजे जब प्रभावित रूद्र सिंह के मकान की ऊपरी मंजिल से अचानक धुआं उठने लगा। आसपास के लोगों ने जब घर के भीतर से आग की लपटों को निकलते देखा तो आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन पूरी तरह से लकड़ी के मकान बने होने की वजह से आग तेजी से फैली और उसने साथ में सटे अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh