हमीरपुर. पर्यटन विभाग द्वारा जिला प्रशासन हमीरपुर और द इंडियन राफ्टिंग फेडरेशन के सहयोग से नादौन में 3 से 5 नवंबर तक आयोजित की जा रही एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप की मैराथन स्पर्धा के का शुक्रवा सुबह साढ़े आठ बजे से आगाज होगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस महत्वपूर्ण आयोजन की मेजबानी के लिए नादौन का रामलीला ग्राउंड पूरी तरह से सजा दिया गया है।
डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ करेंगे जबकि 5 नवंबर को चैंपियनशिप के समापन अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बतौर मुख्यातिथि पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने पंजीकरण करवाया है। इनमें से तीन टीमें नेपाल, भूटान और कजाकिस्तान से हैं।
हिमाचल से 8 टीमें इसमें भाग ले रही हैं जिनमें एक टीम नादौन की भी है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता को तीन कैटेगिरी में बांटा गया है जिनमें मैन राफ्टिंग , वूमन राफ्टिंग और मिक्स राफ्टिंग प्रतियोगिता शामिल है। प्रतियोगिता के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए जरूरी प्रबंध किए गए हंै। इनमें बीएसएफ, आर्मी के जवानों की तैनाती के साथ एक पुलिस पोस्ट भी स्थापित की गई है। रेस्क्यू इत्यादि के लिए भी विशेष टीमें तैनात रहेंगी। 3 नवंबर को सुबह मैन राफ्टिंग, 4 को वूमन और 5 को मिक्स स्पर्धा होगी। विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित करेंगे।
समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार एवं इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा, वॉयस ऑफ पंजाब के विजेता गौरव कौंडल और कई अन्य नामी कलाकार लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए करीब 70 लाख के बजट का प्रावधान किया गया है। बता दें कि इस प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 2022 से हुई थी.
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh