हमीरपुर. क्रिप्टोकरंसी फ्रॉड मामले में शनिवार को पुलिस ने लाइन हाजिर चल रही महिला पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक वन विभाग का कर्मचारी, तथा एक अन्य व्यक्ति शामिल है। कई दिनों से चल रही मामले की तब्दीज के बाद शनिवार को पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर लिया। दोनों के माध्यम से लोगों का करोड़ों रुपया क्रिप्टोकरंसी में लगा हुआ है। इन तीनों को ही घर पर पहले बीसीआईटी रीड कर चुकी है तथा महत्वपूर्ण रिकॉर्ड कब देने लिया गया था। उसे रिकॉर्ड को आधार मानकर ही तीनों को गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें कि गिरफ्तार की गई महिला पुलिसकर्मी जाहु पुलिस चौकी में तैनात थी लेकिन बाद में उसे लाइन हाजिर किया गया था। वही गिरफ्तार किया गया फॉरेस्ट महकमें का कर्मचारी सुजानपुर में पोस्टेड है. बताया जा रहा है कि इन्होंने लोगों को क्रिप्टोकरंसी में पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया है। महिला पुलिस कर्मी ने ही लाखों रुपए लोगों से क्रिप्टो ठगी में इन्वेस्ट करवाए हैं । लोगों ने इनके बहकावे में आकर काफी अधिक पैसा क्रिप्टो में इन्वेस्ट किया था। कोर्बियो से हुआ क्रिप्टोकरंसी मामले का खेल लगातार बढ़ता ही चला गया। मामला तब उजागर हुआ जब कंपनी का कई बार नाम बदला गया और फिर लोगों को उनका पैसा नहीं मिला। इसके बाद लोगों ने शिकायतें पुलिस विभाग को देना शुरू कर दी। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते एसआईटी गठित की गई जोकि जांच कर रही है। एसआईटी के निर्देश अनुसार हमीरपुर पुलिस जिला में ही तीन दर्जन के करीब लोगों के घरों पर दबिश देकर रिकॉर्ड जब्त कर चुकी है। रिकॉर्ड में लैपटॉप, मोबाइल, बैंक की कॉपियां तथा अन्य दस्तावेज शामिल है। सभी पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने शनिवार के दिन महिला कांस्टेबल, सुजानपुर उपमंडल से वन विभाग के कर्मचारी तथा हमीरपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो केवल हमीरपुर से ही 50 करोड़ से अधिक रुपया क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट हुआ है। कई लोगों ने पैसा डबल करने के चक्कर में बैंक तथा सोसाइटियों से कर्ज उठाकर पैसा क्रिप्टो में जमा करवाया है। पैसा डूब जाने के बाद अब यह लोग पैसा इन्वेस्ट करवाने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। क्यास लगाए जा रहे हैं कि आगामी दिनों में हमीरपुर से और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh