Nepal Earthquake: नेपाल में आए भूकंप के बीच संकटमोचन बनेगा भारत, गंभीर घायलों को इलाज के लिए भेजा जाएगा इंडिया

Nepal Earthquake Injured People Sent To India: नेपाल (Nepal) में शुक्रवार (3 नवंबर) की रात 6.4 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस तेज भूकंप में 157 लोग मारे गए और 150 से अधिक घायल हुए हैं. भूकंप के बाद हुई तबाही का मंजर का देख लोग अभी भी दहशत में हैं. आलम यह है कि लोग अभी भी अपने घरों के भीतर जाने से डर रहे हैं और कड़ाके की ठंड में रातें सड़कों पर गुजार रहे हैं. इसके बाद भूकंप से प्रभावित पश्चिमी नेपाल के पर्वतीय जजरकोट जिले में तलाश और बचाव अभियान शुरू किया गया.

इसी बीच अधिकारियों ने कई घायलों को तलहटी के अस्पतालों में ट्रांसफर कर दिया गया. हालांकि, इसके बावजूद गंभीर रूप से घायल लोगों को एयर एंबुलेंस के मदद से भारत भेजा जाएगा. पश्चिमी नेपाल में 2015 के बाद आए सबसे भीषण भूकंप में कम से कम 157 लोग मारे गए और 150 से अधिक अन्य घायल हो गए. भूकंप के कारण हिमालयी देश के दूरदराज के इलाकों में सैकड़ों घरों को नुकसान पहुंचा. भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 500 किमी उत्तर पश्चिम में जजरकोट जिले में था. भारत-नेपाल सीमा के नजदीक हिमालय की तलहटी में स्थित नेपालगंज काठमांडू की तुलना में भूकंप प्रभावित क्षेत्र के करीब है.

नेपाल हॉस्पिटल का इमरजेंसी वार्ड मरीजों से भरा
नेपाल के भूकंप प्रभावित इलाकों से बच्चों समेत करीब 30 घायल लोगों को भेरी हॉस्पिटल लाया गया. ये जजरकोट के पास का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है. भेरी हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर बड़ी संख्या में घायलों के रिश्तेदार जमा हो गए है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक जब उनके संवाददाता ने हॉस्पिटल के इमरजेंसी और नॉर्मल वार्ड का दौरा किया तो वहां बहुत से मरीज ऐसे थे जिनके हाथ या पैर की हड्डी टूटी थी.नोडल अधिकारी और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन आचार्य ने PTI को बताया कि हॉस्पिटल का इमरजेंसी वार्ड मरीजों से भरा हुआ है.

घायलों को भेजा जाएगा लखनऊ
महापौर प्रशांत बिष्ट ने भी कहा कि कुछ घायलों को सुरखेत रेफर किया गया है. उन्होंने कहा, “भूकंप ने बहुत सारे दूरदराज के गांवों को प्रभावित किया. इतनी जल्दी यहां पहुंचना मुश्किल है और इसलिए हमें उम्मीद है कि कल और अधिक घायलों को यहां लाया जा सकता है”.उन्होंने कहा कि हमारा स्थानीय प्रशासन स्थिति से निपटने और घायलों की मदद करने में अस्पताल की सहायता कर रहा है. जब भी हमें अधिक लोग मिलेंगे, उनमें से कुछ को काठमांडू और कुछ को लखनऊ (भारत में) रेफर किया जा सकता है, ताकि एक ही हॉस्पिटल पर मरीजों का बोझ न बढ़ जाए. 

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!