चंबा. राज्य स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिला चंबा के युवा खिलाड़ी अपनी सफलता के दम पर जिला चंबा और हिमाचल के साथ देश का नाम ऊंचा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में राष्ट्रीय स्तरीय खेलों में चंबा की बेटी सीमा ने 10000 को 5000 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीता तो चंबा के बेटे फरहान ने कोरिया में आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम ऊंचा किया। अब इस सूची में जिला चंबा की एक और बेटी का नाम शामिल हो गया है जो की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली अंडर 14 एथलेटिक्स ( छात्रा वर्ग ) प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर लंबी कूद में पहला स्थान प्राप्त करने के बाद अगले माह आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है। चंबा के सलूणी उपमंडल के राजकीय उच्च विद्यालय झौड़ा में शिक्षा प्राप्त करने वाली तनीषा बेगम ने बिलासपुर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय अंडर 14 छात्रा वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लंबी कूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। अपने इस प्रदर्शन के दम पर उसने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनाई। तनीषा बेगम अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों, पीईटी व अपने माता पिता को देती हैं।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh