हमीरपुर – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान NIT हमीरपुर तक नशे की सप्लाई करने वाले तस्करों ने क्या-क्या हथकंडे अपनाये हुए थे इसकी परतें धीरे-धीरे खुलती जा रही हैं. पुलिस ने NIT में नशे की सप्लाई करने वाले दो और तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक आरोपी जिला ऊना में नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में नशे का कारोबार चल रहा था. जांच में पाया गया कि पुलिस गिरफ्त में चल रहे चिट्टा सप्लायर के तार पंजाब से जुड़े हैं। एनआईटी में चिट्टा सप्लाई करने वाला अमनप्रीत गिरफ्तार किए गए दूसरे आरोपी पंजाब के करमपाल के खाते में पैसा ट्रांसफर करता था। पैसा ट्रांसफर होने के बाद करमपाल अमनप्रीत सिंह से चिट्टा लेता था। अमनप्रीत सिंह ऊना के भंजाल में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र का संचालक है। नशा मुक्ति केंद्र में 38 से 40 लोग नशा मुक्ति के लिए भर्ती भी किए गए हैं। हमीरपुर पुलिस ने पंजाब से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा जल्द ही हमीरपुर पहुंचाया जाएगा। दोनों से पूछताछ में मामले से जुड़े और कई नाम सामने आ सकते हैं। पुलिस के पास मामले की तह तक जाने के लिए पुख्ता सबूत हैं। ऐसे में मामले में कई और लोगों की गिरफ्तारियां भी संभव है।
बता दें कि 22 अक्तूबर को एनआईटी हमीरपुर में हिलफेयर वार्षिक उत्सव हुआ था। उसी रात संस्थान में विद्यार्थियों ने देर रात तक सांध्यकालीन सांस्कृति कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया तथा अगले दिन सुबह एमटेक प्रथम वर्ष का छात्र सूजल शर्मा अपने छात्रावास में मृत मिला था। इस मामले में बीटेक के दो छात्रों समेत संस्थान तक चित्त पहुंचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। यह चारों आरोपी न्यायालय से पहले पुलिस रिमांड तथा बाद में 18 नवंबर तक न्यायिक हिरास्त में भेजे गए। लेकिन दो दिन पहले NIT के आरोपी छात्रों को जमानत मिल गई है. जबकि दो दोनों ड्रग पेडलर अभी न्यायिक हिरासत में ही है । इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दो और आरोपियों रवि चोपड़ा और अंकुश शर्मा को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों से गहन पूछताछ करने के साथ ही इनके बैंक रिकार्ड को भी खंगाला। बैंक रिकार्ड को खंगालने पर पता चला कि रवि चोपड़ा ने पंजाब के एक व्यक्ति के खाते में रुपए डाले हैं। जिसके खाते में रुपए डाले गए उसका नाम करमपाल सिंह हैं। करमपाल सिहं भी चिट्टे का आदी बताया जा रहा है। करमपाल चिट्टा अमनप्रीत सिंह से लेता था जोकि una ke भंजाल में नशा मुक्ति केंद्र चला रहा है। पुलिस ने करमपाल तथा अमनप्रीत सिंह दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या कहती हैं पुलिस अधीक्षक हमीरपुर
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. आकृति शर्मा का कहना है कि नशा तस्करी से जुड़े दो लोगों को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक नशा मुक्ति केंद्र भी चलाता है। पुलिस दोनों से गहन पूछताछ करेगी। पूछताछ में नशा माफिया से जुड़े और भी नाम सामने आ सकते हैं। हरेक पहलू से मामले की जांच की जा रही है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh