हमीरपुर . अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा 28वीं राष्ट्रीय वरिष्ठ वर्ग की महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मुख्यमंत्री के गृहजिले हमीरपुर में किया जा रहा है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन इस बार हमीरपुर के अणु स्थित साईं खेल मैदान में करवाया जा रहा है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन का जिम्मा हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ को सौंपा गया है। इसमें मेजबान हिमाचल प्रदेश समेत पांच राज्यों की वरिष्ठ महिला फुटबॉल टीमें भाग ले रही हैं। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ तथा जिला फुटबॉल संघ हमीरपुर के संयुक्त तत्वावधान में होगी। एआईएफएफ ने इस बार हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय महिला फुटबॉल ग्रुप – एफ के मैच करवाने की जिम्मेवारी सौंपी है। संघ ने इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली हैं।
प्रतियोगिता अणु स्थित साई खेल मैदान में 21 से 29 नवंबर तक आयोजित होगी। इसमें मेजबान हिमाचल के अलावा रेलवे, महाराष्ट्र, अंडमान-निकोबार और बिहार राज्यों की महिला फुटबॉल टीमें भाग लेंगी। हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाली महिला फुटबॉल खिलाडिय़ों को बेहतर मेजबानी देने के प्रयास किए जाएंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए संघ द्वारा विभिन्न समितियों तथा सब कमेटियों का गठन किया है। अणु स्थित साई खेल मैदान को संवारा जा रहा है। इस प्रतियोगिता के मोहम्मद सलीम पठान मैच कमिश्नर होंगे, जबकि अजीत दत्ता मैच एस्सैर होंगे।
ये रहेगा प्रतियोगिता के मैचों का शेड्यूल
राष्ट्रीय वरिष्ठ महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के सभी मैच हमीरपुर के अणु स्थित साईं खेल मैदान और एनआईटी खेल मैदान में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में मेजबान हिमाचल प्रदेश का पहला मुकाबला बिहार के साथ 21 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि इसी दिन महाराष्ट्र और अंडमान -निकोबार के बीच दूसरा मैच होगा। इसके बाद 23 नवंबर को मेजबान हिमाचल प्रदेश की टीम अंडमान-निकोबार के साथ भिड़ेगी, जबकि दूसरा मैच बिहार और रेलवे के बीच होगा। हिमाचल प्रदेश की टीम 25 नवंबर को रेलवे के साथ भिड़ेगी जबकि महाराष्ट्र का मुकाबला बिहार के साथ खेला जाएगा। महाराष्ट्र की टीम 27 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ खेलेगी, जबकि अंडमान-निकोबार का मुकाबला रेलवेज के साथ खेला जाएगा। प्रतियोगिता के अंतिम दिन 29 नवंबर को बिहार और अंडमान-निकोबार के बीच पहला मैच होगा, जबकि दूसरा मैच रेलवेज तथा महाराष्ट्र के बीच खेला जाएगा।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh
Post Views: 469