हिमाचल में 25 नवंबर से चलेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा, प्रदेश भर में 90 रथ चलाएगी भाजपा

शिमला.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा किकेंद्र की मोदी सरकार द्वारा बीते 9 साल में शुरू किए गए कार्य और योजनाओं की जानकारी देने के लिए भाजपा ने देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की है. हिमाचल में भी यह यात्रा बड़े स्तर पर शुरू की जा रही है. इसका पहला चरण हालांकि जनजातीय क्षेत्रों में यह यात्रा अभी चल रही है, लेकिन प्रदेश की अन्य हिस्सों में 25 नवंबर से यही यात्रा शुरू की जाएगी.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पिछले 9 वर्षों के अंतर्गत विभिन्न विभिन्न प्रकार की योजनाएं समाज कल्याण, गरीब कल्याण और समस्त समाज के उत्थान के लिए चलाई गई. इसकी जानकारी देने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा देशभर में शुरू की गई है.

15 नवंबर को झारखंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस यात्रा का श्रीगणेश किया. हिमाचल प्रदेश के अंदर भी यह यात्रा प्रारंभ हो चुकी है जिसके प्रथम चरण में हिमाचल प्रदेश में जनजातीय क्षेत्र में यह यात्रा अभी चल रही है. जबकि प्रदेश के बाकी हिस्सों में यह यात्रा 25 नवंबर से शुरू होगी.

बिंदल ने कहा की इस यात्रा के तहत गांव-गांव में यह रथ पहुंचेंगे. इसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की संपूर्ण जानकारियां रहेगी. प्रदेश में 90 गाड़ियां इस यात्रा के अंतर्गत जानकारी प्रदेश में लेकर के चलने वाली है. इन रथों में विभिन्न प्रकार के पैंपलेट्स और किताबें उपलब्ध होगी, जिसमें सभी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी रहेगी. कुछ वीडियो रील इन रथों के अंदर उपलब्ध रहेगी जो की इनमे दिखाई जाएंगी.
इसमें सभी मोबाइल एप्स की जानकारी होगी, जिसको मोबाइल पर डाउनलोड करके सभी योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं.

 

 

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!