Himachal के सरकारी स्कूलों में भी अब इंग्लिश मीडियम से होगी पढ़ाई, CM ने की घोषणा

शिमला. Himachal प्रदेश के सभी स्कूलों में पहली कक्षा से इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई कराई जाएगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार को विद्या समीक्षा केंद्र के शुभारंभ अवसर पर इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी चुनावी गारंटी में हर विधानसभा में इंग्लिश मीडियम के चार स्कूल खोलने का वादा किया था. लेकिन सरकार ने अब फैसला लिया है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अगले सत्र से इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई होगी .उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कांग्रेस की तीसरी गारंटी भी पूरी हो जायेगी. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अब सभी स्कूलों में एक ही ड्रेस कोड लागू नहीं होगा.स्कूल अपने स्तर वर्दियां तय कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रिंसिपल पी टी ए के साथ बैठक कर बच्चों के लिए वर्दियां तय करने के लिए स्वतंत्र होंगे.

विद्या समीक्षा केंद्र खोलने वाला तीसरा राज्य बना 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत शिमला में विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया. इसके साथ ही विद्या समीक्षा केंद्र खोलने वाला हिमाचल देश का तीसरा राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्या समीक्षा केंद्र डेटाबेस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विद्यार्थियों की शिक्षा और बच्चों के शिक्षा स्तर की विद्या समीक्षा केंद्र समीक्षा करेगा. वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिक्षण संस्थानों को जरूरी कदम उठाने को निर्देश देगा. जिससे प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा सके.

 

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!