HAMIRPUR नगर परिषद को नगर निगम बनाने के लिए प्रयासरत हिमाचल सरकार

हमीरपुर. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान हमीरपुर नगर परिषद हमीरपुर के लिए दी गई करोड़ों रुपए की योजनाओं के पूरा होने पर नगर परिषद को विशेष स्वरूप मिलेगा। यह कहना है हमीरपुर नगर परिषद के नवनियुक्त मनोनीत पार्षद डा. हर्ष कालिया का। जारी प्रेस बयान में डा. कालिया ने कहा कि भूमिगत बिजली की तारें डालने से पूरा शहर तारों के जंजाल से मुक्त हो जाएगा। इससे  शहर की खूबसूरती तो बढ़ेगी ही साथ ही बार-बार लाइट जाने का झंझट भी खत्म हो जाएगा। इसी तरह हमीरपुर बस स्टैंड बनाने के लिए पहली किश्त के रूप में 2 करोड़ के बजट का जो प्रावधान किया गया है उससे कई वर्षों से लटका काम गति शुरू हो पाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार हमीरपुर को नगर निगम बनाने में प्रयासरत है, जिससे अधिक बजट का प्रावधान होगा और विकासात्मक कार्यों को तेज मिलेगी।

डा. कालिया ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में कैंसर रिसर्च यूनिट स्थापित होने से रोगियों को बाहर के अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। शिक्षा के क्षेत्र में डे-बोर्डिंग स्कूल जल्द ही बन कर तैयार होने जा रहे हैं, जहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बच्चे भी गुणात्मक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त हेलीपोर्ट, रिवर राफ्टिंग से जिला में पर्यटन की संभावनाएं और बढ़ेंगी। डा. कालिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरगामी योजनाओं द्वारा व्यवस्था परिवर्तन कर हिमाचल को स्वास्थ्य, शिक्षा तथा टूरिज्म के क्षेत्र में नई दिशा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का दौरा सफल रहा है और जिला के आपदा पीडि़तों को राहत देकर उन्होंने उनके आंसू पोंछने का काम किया है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!