हिमाचल के खेतों में उगाया जाने वाला चावल अब डिपो में भी , किसानों से खरीदा 21,649 मीट्रिक टन धान

शिमला। डिपुओं के चावल से मुंह मोडऩे वाले और इस चावल को निम्न स्तर का समझने वाले प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं के लिए अ’छी खबर है। दरअसल अब सरकार द्वारा हिमाचल में पैदा हुए चावल को डिपुओं तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। प्रारंभिक चरण में तीन जिलों में 2450 मीट्रिक टन चावल डिपुओं तक सिविल सप्लाई कार्पोरेशन द्वारा पहुंचाया जा चुका है।
दरअसल सिविल सप्लाई कार्पोरेशन प्रदेश के किसानों से धान खरीदकर डिपुओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को देशी चावल वितरित कर रही है। किसान भी धान की फसल बेचने के लिए विभाग के पोर्टल पर धड़ाधड़ बुकिंग करवा रहे हैं, ताकि उन्हें जल्द से जल्द टोकन नंबर जारी हो सकें और वे अपनी धान की फसल को अनाज मंडी में बेच सकें। सिविल सप्लाई ने देसी चावलों को डिपुओं के माध्यम से बेचना शुरू कर दिया है, ताकि प्रदेश के लोग अपने खेतों का चावल खाने में प्रयोग कर सकें।
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा अनाज खरीद के लिए बनाई गई नोडल एजेंसी सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के माध्यम से दो दिसंबर तक प्रदेश की 10 मंडियों में 21,649 मीट्रिक टन धान की फसल प्रदेश के 4196 किसानों से खरीदी गई है। सिविल सप्लाई कार्पोरेशन अपने 22 हजार मीट्रिक टन के लक्ष्य के करीब पहुंच गया है। प्रदेश में इस बार सिरमौर व सोलन जिला में धान की बंपर फसल हुई है। क्योंकि धान खरीद का काम प्रदेश में पिछले तीन अक्तूबर से चल रहा है और अगले 26 दिसंबर तक चलता रहेगा। इसलिए अनाज और किसानों का आंकड़ा अभी और बढऩे की उम्मीद है। यही नहीं सीविल सप्लाई ने अनाज मंडी से चावल की सप्लाई डिपुओं को मुहैया करवानी शुरू कर दी है, ताकि प्रदेश के राशनकार्ड धारक अपने खेतों का चावल ही खाने में इस्तेमाल कर सकें।  अनाज मंडियों से धान की फसल को सिविल सप्लाई के गोदामों को डिस्पैच करना शुरू कर दिया गया है। अब तक 4727 मीट्रिक टन चावल सिविल सप्लाई के गोदामों को डिस्पैच कर दिया है। इनमें से 2450 मीट्रिक टन चावल निगम के गोदामों के जरिए राशनकार्ड धारकों को मुहैया करवा दिया गया है। शेष 2276 मीट्रिक टन चावल को भी जल्द ही प्रदेश के डिपुओं को मुहैया करवाया जाएगा। सिविल सप्लाई कार्पोरेशन ने प्रदेश के सिरमौर, सोलन, ऊना और कांगड़ा जिला के सिविल सप्लाई गोदामों में देशी चावल की सप्लाई शुरू कर दी है। इनमें सिरमौर जिला में 897 एमटी, सोलन जिला में 62& एमटी, ऊना जिला में 929 एमटी चावल की खेप पहुंचा दी गई है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!