उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए छाबनी में तबदील हुआ हमीरपुर, एक हजार पुलिस जवानों की तैनाती

हमीरपुर – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के हमीरपुर दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध पुलिस महकमे द्वारा कर दिए गए हैं। गुरूवार शाम तक जिला मुख्यालय हमीरपुर और आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया था। पुलिस के जवान पूरा दिन शहर के चप्पे चप्पे पर गस्त करते हुए नजर आए। सुरक्षा प्रबंधों को लेकर एसपी हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए एक हजार पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। हमीरपुर शहर को 11 सेक्टर में विभाजित किया गया है तथा इन 11 सेक्टर की जिम्मेवारी 36 पुलिस अधिकारियों को सौंपी गई है।

उन्होंने बताया कि अन्य जिला से भी पुलिस फोर्स मंगवाई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उपराष्ट्रपति के दौरे के चलते बसों से उतरने के स्थान भी चिन्हित किए गए हैं। इसके साथ ही पार्किंग के लिए बडू जगह का चयन कर लिया गया है। आयोजन के लिए प्रतिभागियों के वाहन बडू में ही पार्क होंगे।उन्होंने बताया कि जो बसें बिलासपुर, ऊना, भोटा की तरफ से आएंगी उनसे प्रतिभागी दोसड़का के पास ही उतर जाएंगे। उसके बाद उन्हें आयोजन स्थल तक पैदल ही जाना होगा।इसके साथ ही मोबाइल के अलावा कोई अन्य सामग्री आयोजन स्थल पर लेकर जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

आयोजन स्थल पर जाने वाले व्यक्ति के पास बैग तक भी नहीं होना चाहिए। पुलिस के जवान पुलिस लाइन दोसड़का में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। पुलिस लाइन के अंदर किसी भी वाहन को ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। नादौन तथा सुजानपुर की तरफ से आने वाली बसें पुलिस लाइन के गेट के समीप ही प्रतिभागियों को उतार देंगी तथा वहां से प्रतिभागी आयोजन स्थल तक पैदल जाएंगे। नादौन की तरफ से आयोजन में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए भी पार्किंग का स्थल बडू ही रहेगा। यदि बडू में पार्किंग की कोई समस्या पेश आती है तो ट्राला यूनियन सहित कुछ अन्य जगहों को भी इडेंटिफाई किया गया है। आपात स्थिति में ही वाहन वहां पर खड़े किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रप्रति के वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान एनआईटी से पुलिस लाइन तक जाते समय बेशक यातायात पूरी तरह बंद रहेगा लेकिन एंबुलेंस के जाने की पूरी व्यवस्था पुलिस की तरफ से की जाएगी ताकि आपात स्थिति में कोई अनहोनी न हो।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!