सुजानपुर. सोमवार 15 जनवरी को सुजानपुर के चौगान में आयोजित सेना दिवस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि पूर्व मंत्री व धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने मंच से न केवल सर्वकल्याणकारी संस्था और राजेंद्र राणा की तारीफ की बल्कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि कुर्सी से कोई बड़ा नहीं होता बल्कि व्यक्ति कुर्सी की शोभा बढ़ाता है। यही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि राजेंद्र राणा भले ही आज विधायक हैं लेकिन इन्होंने वो काम विधायक रहते हुए किए हैं जिन्हें कई बार मंत्री भी नहीं कर पाते। इसलिए राणा किसी मंत्री से कम नहीं है।
सुधीर शर्मा ने कहा कि सर्व कल्याणकारी संस्था के बारे में सुना तो बहुत था लेकिन आज पहली बार इतना भव्य कार्यक्रम देखा जो की संस्था के द्वारा करवाया गया है। सर्व कल्याणकारी संस्था को देश के हर कोने में जाकर जनहित के कार्य करने चाहिए और ऐसे कार्यक्रम भी आयोजित करने चाहिए जिससे हमारी सेना का मनोबल बढ़ता है। सुधीर शर्मा ने कहा कि मैं हर प्रकार से सर्व कल्याणकारी संस्था के साथ खड़ा हूं और हर कार्यक्रम में मेरा सहयोग भी रहेगा। हिमाचल प्रदेश एक फौजी बहुल क्षेत्र है और खासकर प्रदेश का निचला हिस्सा जहां पर भारी सं या में युवा भारतीय सेना में जाने को तत्पर रहते हैं। विधायक सुधीर शर्मा ने मेजर सोमनाथ का उदाहरण देते हुए कहा की सेना का सबसे बड़ा स मान परमवीर चक्र पहली बार मेजर सोमनाथ को ही मिला था जो कि हिमाचल के कांगड़ा से संबंध रखते थे।
इसके बाद विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि वह इस बात से अत्यंत प्रसन्न है कि आज विधायक राजेंद्र राणा के साथ मंच साझा कर रहे हैं क्योंकि विधायक राजेंद्र राणा जनता के बीच में रहने वाले जड़ों से जुड़े हुए इंसान हैं जिन्होंने निर्दलीय रहते हुए भी एक समय पर जनता का दिल जीता था और विधायक बने। स्थिति कोई भी हो सुजानपुर की जनता विधायक राजेंद्र राणा को दिल से चाहती है क्योंकि यह जड़ों से जुड़े हुए विधायक हैं जो कि तेजी से सुजानपुर क्षेत्र का विकास कर रहे हैं।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh