हमीरपुर. प्रदेश सरकार ने 17 जनवरी से सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आगाज कर दिया है। मुख्यमंत्री,ने अपने गृहविधानसभा क्षेत्र से इस कार्यक्रम की शुरुआत की जबकि अन्य जिलों में सरकार के मंत्री कार्यक्रम में पहुंचे थे। अब 20 जनवरी को सरकार फिर से गांव के द्वार पहुंचने वाली है। जानकारी है कि मु यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 20 जनवरी को भी स्वयं अपने गृहजिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र का एक दिवसीय दौरा करेंगे और कंज्याण में ‘सरकार गांव के द्वारÓ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम से पहले वह कुछ विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद 24 दिसंबर को भी मु यमंत्री का हमीरपुर जिला के ही बड़सर विधानसभा क्षेत्र में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का दौरा प्रस्तावित है। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियली घोषणा नहीं हुई है। लेकिन यह कन्फर्म है कि पांच विधानसभा क्षेत्रों वाले अपने गृहजिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों में मु यमंत्री स्वयं सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जबकि हमीरपुर और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरान मु यमंत्री के इन कार्यक्रमों में स्वयं शिरकत करने को लेकर संशय बताया जा रहा है। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सरकार के मंत्री शिरकत कर सकते हैं। हो सकता है कि उनकी अपनी व्यस्तताएं हों लेकिन राजनीतिक जानकारों की मानें तो सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा और मु यमंत्री के दरमियां पिछले कुछ समय से दूरियां देखी जा रही हैं। वहीं हमीरपुर सदर के आजाद विधायक आशीष शर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही माना जा रहा है।
बता दें कि ‘सरकार गांव के द्वारÓ कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश सरकार आम लोगों की समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इन कार्यक्रमों में जनसमस्याओं के निवारण के साथ-साथ लोगों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत करवाया जा रहा है। सरकार गांव के द्वार से जनता को तो फायदा मिल ही रहा है वहीं, कांग्रेस ने प्रदेश में इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोकसभा चुनावों की फील्डिंग सजानी ाी शुरू कर दी है। सरकार के नुमाइंदें इन कार्यक्रमों में जहां प्रदेश सरकार के एक साल में जनहित में किए कार्यों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है, वहीं भाजपा पर निशाना लगाने में ाी यह कार्यक्रम कांग्रेस के लिए एक अच्छा बेंचर मुहैया करवा रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले समय में लोकसभा चुनावों में सरकार गांव के द्वार क्या रोल अदा करते हैं।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh