शिमला. हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और मैदानी इलाकों में बारिश का क्रम लगातार जारी है। गुरुवार को प्रदेश की राजधानी शिमला समेत धर्मशाला, चंबा, कुल्लू इत्यादि जगहों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ। मनाली में पिछली रात से बर्फ गिरने की सूचना है। बर्फ देखकर पर्यटकों के साथ कारोबारियों और किसानों-बागवानों के चेहरे भी खिले हैं।
जानकारी है कि कुल्लू में अधिकांश सडक़ें बंद होने के चलते प्रशसन ने 2 फरवरी को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक मनाली-केलंग, सैंज-लुहरी राष्ट्रीय राजमार्ग समेत प्रदेश में 240 के करीब मार्ग बंद हो गए हैं। इनके अलावा कई जगहों पर बिजली के ट्रांसफार्मर भी बंद होने से विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। सिरमौर को छोडक़र सभी जिलों में खूब बारिश होने की सूचना है।
अगले तीन दिन मौसम ऐसा ही रहने के आसार..
मौसम विभाग की ओर से शिमला, चंबा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीती, मंडी और कांगड़ा जिला की ऊंची चोटियों पर भारी हिमपात का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के मुताबिक 2 फरवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम साफ रहेगा जबकि तीन और चार फरवरी को फिर से बारिश और बर्फबारी होगी।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh