हमीरपुर. ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक दीपक शर्मा ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है। कांग्रेस सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। दीपक शर्मा मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने हिमाचल में लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की है वह निंदनीय है। किसान नेता ने कहा कि जनता सब देख रही है इसका खामियाजा उन सब नेताओं को भुगतना पड़ेगा जो इसमें शामिल हैं। दीपक शर्मा ने कहा कि हमीरपुर जिला से मु यमंत्री मिला है लेकिन यह बड़े अफसोस की बात है कि हमीरपुर के ही विधायकों ने मुख्यमंत्री को अस्थिर करने की कोशिश की। इसके लिए हमीरपुर की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी। दीपक शर्मा ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह निराश न हों और अपना मनोबल ऊंचा रखें।
दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार पिछले दस वर्षों से लोकतंत्र की हत्या कर रही है। मोदी सरकार को किसानों-बागवानों, बेरोजगारों, गरीबों और छोटे व्यापारियों की फिक्र नहीं है केवल अडानी-अंबानी की फिक्र है। उन्होंने कहा कि देश का किसान मांगों को लेकर सडक़ पर है। मोदी सरकार ने देश के पांच उद्योगपतियों के लगभग सात लाख करोड़ रुपए माफ किए, लेकिन किसानों के ऋण माफ करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। कांग्रेस नेता के कहा कि पूरे देश में किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सरदार सुखपाल सिंह खैरा के नेतृत्व में हर राज्य का किसान दृष्टिपत्र तैयार करके किसानों की समस्याओं को उठाएगी और किसान कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाएगी। दीपक शर्मा ने कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनावों से पहले ही यह वचन दिया है कि कांग्रेस सरकार के गठन होते ही किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी संबंधी कानून लाया जाएगा, ताकि किसान खुशहाल हो सके।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh