हमीरपुर. संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के चार बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पूर्व में इसलिए जीत हासिल करते रहे कि उन्हें ऊना जिला से लीड मिलती रही। लेकिन इस बार ऊना से उन्हें लीड नहीं मिलेगी बल्कि कांग्रेस प्रत्याशी को मिलेगी। यह कहना है हमीरपुर पार्लिमेंट्री से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी व पूर्व विधायक सतपाल रायजादा का। बुधवार को गुपचुप जिला हमीरपुर की टोह लेने पहुंचे रायजादा ने शाम को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि इस बार लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत पक्की है। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी उनके नाम पर फाइनल मुहर लगनी शेष है लेकिन इतना तय है कि यदि उन्हें प्रत्याशी बनाया जाता है तो ऊना जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस लीड लेगी।
उन्होंने कहा कि उपमु यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और जिला ऊना के तमाम कार्यकर्ताओं के सहयोग से वे नि:संदेह लीड लेंगे। उन्होंने कहा कि जहां तक हमीरपुर की बात है तो मु यमंत्री इसी जिले से हैं। लोग और पार्टी का हर कार्यकर्ता मु यमंत्री के साथ है। पूर्व में कांग्रेस प्रत्याशियों की हार के कारण जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहले ओपी रतन और नरेंद्र ठाकुर सरीखे ऐसे नेताओं ने लोकसभा का चुनाव लड़ा जो दूसरे दलों से आए हुए थे ऐसे में संगठन के लोगों में इस बात की नाराजगी कई बार रहती है। लेकिन इस बार क्योंकि वे संगठन के आदमी है इसलिए पूरी कांग्रेस उनके साथ है और संगठन को एक्टिव करना वे जानते हैं। रायजादा भाजपा सांसदों को घेरते हुए कहा कि जब प्रदेश में आपदा के दौरान केंद्र में आवाज उठाने का समय था तो सब हाईकमान के आगे मूक बने रहे और अब जब चुनाव लडऩे की बारी आई है तो कहते हैं कि मोदी के नाम पर वोट लेंगे। रायजादा ने कहा कि प्रदेश की जनता अब भोली नहीं है। लोग सब जानते हैं कि कौन दुख में हमारे साथ खड़ा हुआ है। जब आपदा में जनता को पैसे देने की बारी थी तो भाजपा तमाशा देखती रही लेकिन विधायकों को खरीदने के लिए पैसे निकल आए। उपचुनावों में भाजपा से बगावत करने वालों को लड़ाने या फिर उनसे किसी तरह का सहयोग लेने के सवाल पर रायजादा ने कहा कि जो बीजेपी ने किया यदि हम भी ऐसा करेंगे तो उनमें और हममें क्या फर्क रह जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़कर वही लोग भागे हैं जो करप्ट थे। उन्होंने कहा कि उपचुनावों और लोकसभा के आम चुनावों में कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh