हमीरपुर। #Surya Grehan आज आठ अप्रैल 2024 को रात 9 बजकर 12 मिनट पर साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला। ग्रहण के कारण 7.5 मिनट तक सूर्य दिखाई नहीं देगा। इस स्थिति में पृथ्वी का एक भाग पूरी तरह से अंधेरे में डूब जाएगा। इस समय चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट आ जाता है। इस सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य-चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में आ जाते हैं। रात 9 :12 बजे से शुरू होने वाला सूर्यग्रहण अगले दिन अल सुबह 2:22 बजे समाप्त होगा। इस सूर्यग्रहण को लेकर प्रदेश के लोग खासकर गर्भवती महिलाएं काफी कशमकश में नजर आईं।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से ताल्लुक रखने वाले ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश कुमार गौत्तम के अनुसार भारत में यह सूर्यग्रहण पूरी तरह से अदृश्य होगा। ऐसे में यहां इसका कोई प्रभाव किसी पर नहीं होगा। फिर भी एहतियात के तौर पर खासकर गर्भवती महिलाएं सूर्य ग्रहण की इस अवधि के दौरान फल, सब्जियां इत्यादि न काटें, सूई में धागा न डालें और भगवान का स्मरण करती रहें। उन्होंने बताया कि क्योंकि भारत में यह सूर्यग्रहण अदृश्य रहेगा इसलिए रात्रि में लोग आराम से विश्राम कर सकते हैं। पंडित राकेश कुमार गौत्तम के अनुसार यह खग्रास सूर्यग्रहण उत्तरी अमेरिका, कनेडा, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के कई हिस्सों आर्यलैंड, इंंग्लैंड व उत्तरी-पश्चिम समेत उन क्षेत्रों को प्रभावित करेगा जहां सूर्य दृश्य होगा।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh