Ex.CM प्रो. प्रेम कुमार धूमल का 10 अप्रैल को जन्म दिवस, 81वे जन्मदिवस पर 81खेल मुकाबले

हमीरपुर. #Ex CM Dhumal Birthday प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल के 10 अप्रैल बुधवार को मनाए जाने वाले 1वे जन्म दिवस के उपलक्ष पर सामाजिक संस्था खेल सप्ताह आयोजित कर रही है, जिसमें विभिन्न खेल केन्द्रो पर इंटरनल 81 खेल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी संस्था के प्रवक्ता सुभाष ठाकुर ने दी। सुभाष ठाकुर ने बताया की संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र अत्री के नेतृत्व में यस हिमाचल संस्था ने प्रदेश के युवाओं को चुस्त तंदुरुस्त रखने वह नशे से दूर रखने के लिए नव वर्ष विक्रम संवत 2081 में प्रदेश भर में विभिन्न खेल केन्द्रो में 2081 खेल मुकाबले आयोजित करने का लक्ष्य रखा है। ताकि प्रदेश में नशे के बढ़ रहे प्रचलन पर अंकुश लगाने के लिए समाज के जिम्मेवार लोग जिम्मेदार भूमिका निभा सके।

हमीरपुर के एक खेल केंद्र में हुए पुशअप मुकाबले में पुरुष वर्ग में शुभम प्रथम राहुल द्वितीय व लक्ष्य तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग के प्लैक प्रतियोगिता में रितु प्रथम शिल्पा द्वितीय व नम्रता तृतीय स्थान पर रही.

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!