शिमला. हिमाचल प्रदेश के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता रोहित शर्मा स्टेट बार काउंसिल हिमाचल प्रदेश के वाइस चेयरमैन चुने गए हैं। रोहित शर्मा ने बार काउंसिल ऑफ हिमाचल प्रदेश का वाइस चेयरमैन चुने जाने पर समस्त प्रदेश अधिवक्ताओं का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है। जिला मुख्यालय हमीरपुर के वार्ड नंबर 5 .के रहने वाले 43 वर्षीय रोहित शर्मा की गिनती स्टेट बार काउंसिल के सबसे युवा सदस्यों में होती है। वह जुलाई 2018 में सबसे छोटी उम्र में स्टेट बार काउंसिल हिमाचल प्रदेश के चुनाव द्वारा सदस्य बने थे। बता दें कि स्टेट बार काउंसिल के पूरे प्रदेश में सिर्फ 15 सदस्य चुने जाते हैं। रोहित शर्मा ने वर्ष 2004 से हमीरपुर न्यायिक परिसर में अपनी सेवाएं देना शुरू किया था। वह एनआईटी हमीरपुर के स्टैंडिंग काउंसलर भी रहे। वर्तमान में रोहित शर्मा भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन ऑयल के स्टैंडिंग काउंसलर हैं । वह हमीरपुर में बहुचर्चित केसों की पैरवी भी कर रहे हैं। स्टेट बार काउंसिल हिमाचल प्रदेश में वकालत करने वाले अधिवक्ताओं की शीर्षस्थ निकाय है । इस बार काउंसिल का मुख्य कार्य हिमाचल प्रदेश में नए एडवोकेट्स को न्यायिक परिसर में कार्य करने का लाइसेंस देना, प्रदेश में नए लॉ कालेजों को मान्यता प्रदान करना व अधिवक्ताओं की वकालत से संबंधी परेशानियों का निपटारा करना है। रोहित शर्मा की माता तारा शर्मा रिटायर्ड शिक्षिका हैं जबकि उनके पिता सीनियर एडवोकेट सुभाष शर्मा बहुत ही जाने-माने वकील हैं। रोहित शर्मा की धर्मपत्नी कालेज में लेक्चरर हैं। उनकी एक बेटी और एक बेटा है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh