शिमला . संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 202& का अंतिम परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया। इसमें जिला मंडी के बल्ह घाटी के रति गांव की तरुणा कमल, सरकाघाट के चुक्कू टांडा गांव के &0 वर्षीय अनमोल जोकि एचएएस टॉपर भी रहे हैं, जिला चंबा के भटियाल की अवाह पंचायत के रोहित वर्मा, जिला सिरमौर के नाहन की त्रिलोकपुर पंचायत की निधि चौधरी और हमीरपुर स्थित आईपीएच विभाग में एसडीओ पद पर कार्यरत 27 वर्षीय विनय कुमार ने भी यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। तरुणा का पहले ही प्रयास में 203 वां, अनमोल का 438वां ,रोहित वर्मा का 607वां, निधि चौधरी का 691वां और विनय कुमार का 824वां रैंक आया है। परीक्षा पास करने वाले सभी अभ्यर्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम को दिया है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh
Post Views: 267