प्लस टू का रिजल्ट आउट, मैरिट में बेटियों का दबदबा, 73.76 प्रतिशत रहा HPSSB का परीक्षा परिणाम

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार दोपहर बाद 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इस बार जमा दो का परीक्षा परिणाम 73.76 फीसदी रहा। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेशभर में मार्च में शैक्षणिक सत्र 2023-24 की वार्षिक परीक्षाओं का संचालन किया गया था। इसमें जमा दो के 85,777 छात्रों ने प्रदेश के 2258 परीक्षा केंद्रों के माध्यम से परीक्षा दी थी। टॉप टेन में आए 41 विद्यार्थियों में से 30 छात्राओं ने मैरिट में जगह बनाई है। इनमें 10 स्टूडेंट्स सरकारी स्कूलों से हैं जिनमें से सात छात्राएं और तीन छात्र हैं।

 

आपको बता दें कि इस बार हो रहे लोकसभा चुनावों के देखते हुए रिजल्ट अप्रैल माह में घोषित किया गया। पिछले साल यह 20 मई को घोषित किया गया था।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!