हमीरपुर। हमीरपुर से लगातार 5वीं बार सांसद बन चुके अनुराग ठाकुर उन बेटों में शुमार हैं जिनका नाम आते ही उनके पिता का जिक्र होना भी लाजमी हो जाता है। वैसे उनके पिता प्रेम कुमार धूमल दो बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और किसी पहचान के मोहताज नहीं है।
मंगलवार को हमीरपुर लोकसभा सीट का जैसे ही नतीजा आया तो अनुराग ठाकुर के लगातार 5वीं बार सांसद बनने पर मुहर लग गई। जीत के बाद अनुराग ठाकुर सीधे अपने घर पहुंचे और जैसे ही पिता के समक्ष पहुंचे तो उनके पैर छुए। पिता ने बेटे को देखते ही गले लगा लिया और चेहरे की खुशी और गर्व से आंखें नम हो गयी।
अनुराग ठाकुर ने ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है। तस्वीर का ये एक फ्रेम अपने आप में कई अल्फाज और एहसास समेटे हैं। मंगलवार को 18वीं लोकसभा को लेकर हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना हुई, जिसमें हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर को 6,07,068 वोट मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल रायजादा को 4,24,711 वोट मिले। अनुराग ठाकुर ने सतपाल रायजादा को 1,82,357 वोट से हराया।
2008 में लोकसभा उपचुनाव से शुरू हुआ ये सिलसिला 2009, 2014, 2019 और अब 2024 लोकसभा चुनाव तक पहुंचा है। इस दौर में अनुराग ठाकुर भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 2019 में जब केंद्र में दूसरी बार मोदी सरकार बनी तो अनुराग ठाकुर को वित्त राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली थी। करीब दो साल बाद साल 2021 में अनुराग ठाकुर का प्रमोशन हुआ और उन्हें युवा एवं खेल मामलों का मंत्री और सूचना प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई, जिसे वो अब भी निभा रहे हैं।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh
Post Views: 230