हमीरपुर में उपचुनाव के बीच रेड का खेल, मुख्यमंत्री के गृह जिले में एक सप्ताह के भीतर दूसरी छापेमारी

हमीरपुर. मुख्यमंत्री के गृह जिले हमीरपुर में उपचुनाव के बीच रेड का खेल शुरू हो गया है। जिले में एक सप्ताह के भीतर आयकर विभाग ने दूसरी बार छापेमारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार सुबह आयकर विभाग की टीमों ने नादौन में तीन ठेकेदारों के घरों और उनके व्यवसायिक संस्थानों पर छापेमारी की है। विभाग की टीमें ठेकेदारों से पूछताछ कर रही हैं और रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है । बताया जा रहा है कि तीनों साझेदारी में स्टोन क्रेशर का काम करते हैं । जबकि एक का अपना पैलेस भी है ।

वीरवार सुबह यह घटना उस वक्त सामने आई है जबकि मुख्यमंत्री खुद नादौन में रुके हुए हैं। उपचुनाव के बीच की जा रही इस तरह की छापेमारी कई तरह के सवाल खड़े कर रही है। आखिर यह किस तरह की नई रिवायत हिमाचल में शुरू हो गई है क्या किसी तरह के सियासी दबाव के चलते यह रेड हुई है या फिर किसी तरह के इनपुट जांच एजेंसी को मिले हैं। वीरवार सुबह चली इस रेड के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। जिन पर रेड की गई है वे कांग्रेसी विचारधारा के लोग बताए जा रहे हैं। उनके घरों के बाहर आदर्श सुरक्षा बलों के जवान तैनात कर दिए गए हैं। घर के किसी भी सदस्य को बाहर निकालने या फिर किसी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं है। याद रहे कि अभी हाल ही में गत शनिवार 29 जून को भी हमीरपुर जिले में आयकर विभाग ने स्वर्ण विक्रेताओं समेत 7 लोगों पर छापेमारी की थी ।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!