Youth Parliament में KV हमीरपुर विजेता, 2 बार के विजेता रहे मानेसर स्कूल को भी पछाड़ा

हमीरपुर. हरियाणा राज्य के रोहतक में आयोजित यूथ पार्लिमेंट प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के विद्यार्थियों ने अपनी धाक जमाते हुए पूरे गुरुग्राम रीजन में प्रथम स्थान हासिल किया है। दिलचस्प बात यह है कि केवी हमीरपुर ने लगातार दो बार के विनर रहे हरियाणा राज्य के मानेसर एनएसजी को भी इस बार पछाड़ दिया है। स्कूल की इस उपलब्धि के लिए रीजनल ऑफिस गुरुग्राम के डिप्टी कमीशनर वरुण मित्र और असीस्टेंट कमीश्रर टी प्रीतम ने भी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। वहीं केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के प्राचार्य सुनील चौहान ने इसे स्कूल शिक्षकों की मेहनत और छात्र-छात्राओं का बेहतरीन अभिनय बताते हुए उन्हें बधाई दी है। प्रिंसीपल चौहान के अनुसार इस प्रतियोगिता में गुरुग्राम रीजन के 62 में से 7 स्कूलों ने हिस्सा लिया था। हर स्कूल से 55 बच्चों ने यूथ पार्लिमेंट में भाग लिया था। बताते चलें कि गुरुग्राम रीजन के अंडर हिमाचल और हरियाणा स्कूल के सभी केंद्रीय विद्यालय आते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन 22 अगस्त को किया गया।

केवी हमीरपुर के विद्यार्थियों के साथ गई मैडम रोमा तेगटा ने संपर्क करने पर पर बताया कि यूथ पार्लिमेंट में देश की संसदीय कार्यप्रणाली के बारे में बच्चों को बताया जाता है। संसद के भीतर किस तरह से काम होता है इसके बारे में बच्चों को बताया जाता है। स्टूडेंट्स को स्पीकर, प्राइममिनिस्टर, लीडर ऑफ ओपाजिशन के अलावा सांसदों इत्यादि की भूमिका निभानी होती है। उन्होंने बताया कि केवी हमीरपुर के बच्चों ने ेबेहतर अभिनय किया था। 11वीं कक्षा की ओजस्वनी ने स्पीकर, अंशिका शर्मा ने प्रधानमंत्री और सानिया शर्मा ने लीडर ऑफ ओपोजिशन की भूमिका निभाई।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!