स्टेट ब्यूरो .शिमला
प्रदेश भर में पिछले कई घंटों से लगातार हो रही अत्यधिक बारिश के कारण सभी जगह भारी नुकसान हुआ है । बारिश के कारण नदी नाले पूरी तरह से उफान पर है । ऐसे में स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सेफ्टी को देखते हुए हिमाचल सरकार ने सोमवार 14 अगस्त पूरे प्रदेश भर में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए है। शिक्षा विभाग के सचिव अभिषेक जैन की ओर से जारी आदेशों के अनुसार 14 अगस्त को प्रदेश भर में सभी निधि और प्राइवेट स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे। उधर जैसे ही रविवार शाम को यह आर्डर प्रदेश भर के स्कूलों के मुखिया तक पहुंचे उन्होंने तुरंत व्हाट्सएप के माध्यम से यह जानकारी बच्चों के अभिभावकों तक पहुंचा दी है. रविवार को पूरा दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी सभी जिलाधीशों से उनके जिलों का फीडबैक दूरभाष पर लेते रहे इसके बाद सरकार ने 14 अगस्त को स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए.
देर रात तक मुख्यमंत्री ग्राउंड जीरो से लेते रहे फीडबैक
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार देर रात तक सचिवालय में डटे रहे। उन्होंने भारी बारिश से हुए नुकसान का ग्राउंड जीरो से फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है। ग्राउंड जीरो से फीडबैक लेकर प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। पूरी सरकार प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।