जिला ब्यूरो . कांगड़ा
जिला कांगड़ा और हमीरपुर की सीमा को जोड़ने वाला पुल जोकि सुजानपुर में व्यास नदी पर बना है वह खतरे की जद में आ गया है। दरअसल सुजानपुर की पहाड़ियों से नीचे सड़क की ओर बह रहे करीब आधा दर्जन झरनों के साथ आया मलबा आसपास जमा होने से सारा पानी पुल के ऊपर से आ गया है और पुल के एक तरफ बने डंगे से नीचे की ओर जा रहा है जहां बहुत बड़ा सुराग हो गया है । सोमवार सुबह पल पर अधिक पानी आ जाने से यहां वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती स्कूल से ना गुजरे. ऐसा माना जा रहा है कि यदि बारिश का क्रम यूं ही जारी रहा तो पुल को ज्यादा नुकसान हो सकता है। यदि ऐसा होता है तो सुजानपुर की ओर से कांगड़ा और हमीरपुर का संपर्क आपस में कट सकता है.