मेजर ध्यानचंद प्रतियोगिता से हॉकी के नए खिलाड़ी सामने आएंगे, एडवोकेट रोहित ने नवाजे विजेता

Sports Desk

सामाजिक संस्था यस हिमाचल द्वारा मेजर ध्यानचंद मेमोरियल यस हमीर हॉकी 2023 दो दिवसीय प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह में महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में स्टेट बार काउंसिल के सदस्य रोहित शर्मा एडवोकेट ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। जबकि पुरुष वर्ग में रतन चंद्र बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। इस मौके पर स्टेट बार काउंसिल के सदस्य रोहित शर्मा ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद को याद करते हुए कहा कि स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और यस संस्था के सौजन्य से करवाई जा रही यह प्रतियोगिता हॉकी खेल के प्रति युवा पीढ़ी को आकर्षित करेगी ऐसी उम्मीद करता हूं।

रोहित शर्मा ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और यह संस्था का शुक्रिया अदा किया . उन्होंने कहा कि हमीरपुर में एक समय ऐसा भी था जब यहां से निकले खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई लेकिन शायद सुविधाओं के अभाव में वे वहां नहीं पहुंच सके जहां तक वे जा सकते थे। उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे आज ऐसे खिलाडिय़ों के साथ बैठने का मौका मिला है। रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के खिलाडिय़ों से कहा कि मुझे उम्मीद है कि आपमें से कई खिलाड़ी ऊँचा मुकाम हासिल करेंगे। साथ ही प्रोमिस किया कि यदि मैं आपके किसी काम आ सकूं तो वो मेरा सौभाग्य होगा। सामाजिक संस्था यस हिमाचल के अध्यक्ष नरेंद्र अत्री ने कहा कि इस आयोजन से जहां एक तरफ मेजर ध्यानचंद जी को नमन कर याद किया गया वहीं दूसरी तरफ युवाओं को प्रण दिलाया गया कि वे नशे के खात्मे के लिए संकल्पित व संगठित होकर प्रयास करेंगे।इस मौके पर द्रोणाचार्य अवार्डी रमेश पठानिया , प्रेम मरोड़ी, विजय शर्मा, राजकुमार, आयोजन समिति के सौरभ शर्मा, विनोद कुमार, मुन्ना वर्मा ,नीरज शर्मा , मनीष कुमार, यस प्रतिनिधि नरेश राणा , प्रवीण कुमार, कुणाल शर्मा, साक्षी ठाकुर समेत दर्जनो पूर्व हॉकी खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।

महिला वर्ग में अणु ब्लू विजेता
महिला वर्ग का फाइनल अणु ब्लू व अणु रेड के बीच में हुआ, जिसमें अणु ब्लू ने 9-0 से महिला वर्ग का खिताब जीता। पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला हमीरपुर वॉरियर्स ने हमीरपुर ए को कड़े मुकाबले में 7-5 से हरा हराकर पुरस्कार का खिताब जीता। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का किताब आनंद नायक को दिया गया। विजेताओं को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार भी दिए गए।

 

Ex CM धूमल बोले, ऊंचे मुकाम पर पहुंचकर वहां टिके रहना और भी मुश्किल काम 

पॉलिटिकल डेस्क. हमीरपुर
किसी ऊंचे स्थान पर पहुंच जाना बहुत मुश्किल तो होता ही है लेकिन उसे स्थान पर टिके रहना और भी ज्यादा मुश्किल होता है थोड़ा हम वहां से खिसके हैं। इसलिए उनको पुनः स्थापित करें और उससे भी ज्यादा शानदार तरीके से करें। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल रविवार शाम को समीरपुर स्थित अपने निवास स्थान पर भोरंज मंडल की नवगठित टीम को संबोधित करते हुए यह बात कही है। इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ अनिल धीमान भाजपा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा सहित भोज मंडल के बहुत से वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र का सम्मान बहुत ज्यादा रहा है। 32 वर्ष यह सम्मान हमको मिलता रहा लगातार कमल खिलता रहा लेकिन दुर्भाग्य वश पिछली बार कोई कमी रह गई थी। लेकिन अब यही लक्ष्य हमने फिर से प्राप्त करना है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने नवगठित संगठन को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सब अपने-अपने काम में सफल हों। जब भी नया संगठन बनता है तब बहुत सारे ऐसे कार्यकर्ता होते हैं जो किसी भी पद की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। पद कम होते हैं लेकिन उसकी जिम्मेदारी निभा सकने के योग्य कार्यकर्ता बहुत होते हैं। लेकिन यह पद कभी भी हमेशा के लिए नहीं होता। जब हमारी सरकार थी तब अगर कोई कार्यकर्ता जिनको मैं जानता था किसी काम को लेकर आ जाता था तब उसके क्षेत्र का विधायक प्रश्न पूछना था कि हमारे बगैर यह काम कैसे कर दिया। तब मेरा यही जवाब होता था कि हर विधानसभा क्षेत्र में 50 से 100 ऐसा कार्यकर्ता होता है जो विधायक बन सकता है लेकिन पोस्ट क्योंकि एक है क्योंकि टिकट एक को मिलता है बाकी जो भी बचते हैं वह सब मिलकर काम करते हैं तब वह जीता है जिसे टिकट मिला होता है। वह विधायक बन गया बहुत बड़ा सम्मान उसको मिल गया लेकिन बाकी जो कार्यकर्ता बचते हैं जो संगठन का काम करते हैं उनका भी अधिकार बनता है कि वह अपने कुछ काम करवा सकें। इसी तरीके से संगठन में मंडल का अध्यक्ष एक होगा दो महासचिव होंगे चार उपाध्यक्ष होंगे पांच सचिव होंगे एक कोषाध्यक्ष होंगे। इसका मतलब यह नहीं हुआ कि केवल यही लोग उसे पद पर पहुंचने के योग्य थे। मौका औरों को भी मिलता रहता है। लेकिन एक बात का ध्यान वह सब लोग रखें जिनको पोस्ट मिली है या पहले मिली थी कि एक न एक दिन साथ में पूर्व लगता ही है। केवल एक पोस्ट है जिसके साथ भूतपूर्व या पूर्व नहीं लगता वह है कार्यकर्ता। कोई कार्यकर्ता भूतपूर्व कार्यकर्ता नहीं होता। कार्यकर्ता हमेशा रहता है और सदाबहार रहता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सब अपने आप को अध्यक्ष मानकर ही काम करें, दायित्व एक किसी एक को दिया जा चुका है लेकिन मान सम्मान सबको मिलेगा। 

ताइवान में स्थापित हो गया ‘सबका हिंदू मंदिर’ भगवान शिव और प्रभु श्री राम विराजमान

ताइवान. ताइवान में आजकल एक हिंदू मंदिर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसका उद्घाटन पिछले दिनों किया गया है. यह मंदिर ताइवान की राजधानी ताइपे में स्थित है. इस मंदिर को ताइवान और भारत के बीच संबंधों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि इससे दोनों देशों … Read more

PM Modi ने मन की बात में कहा, चंद्रयान की सफलता में महिलाओं और बेटियों का बड़ा योगदान

एजेंसी. नई दिल्ली दो देशों के सफल दौरे और चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद प्रधानमंत्री ने रविवार को अगस्त महीने के अंतिम रविवार को अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने चंद्रयान की सफलता पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज भारत ऐसा करने वाला पहला देश … Read more

राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़- मनाली बहाल, दोनों तरफ से बारी- बारी छोड़े जा रहे वाहन

मंडी. भारी बारिश के कारण पहाड़ी दरकने से बंद हुआ चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को मंडी से कुल्लू तक एकतरफा वाहनों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि स्लाइडिंग के कारण सड़क मार्ग अभी तंग है। इसलिए पुलिस प्रशासन ने पहले मंडी से कुल्लू की ओर आधी रात 12 बजे से वाहनों को कुल्लू की ओर रवाना किया जो 10 बजे प्रातः तक जारी रहेगा। दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक कुल्लू से मंडी की ओर वाहन चलेंगे। बताया जा रहा है कि यह क्रम अगले आदेश तक जारी रहेगा। दरअसल पहाड़ी धड़कने से काफी मलबा सड़क पर आ गया है जिसे एकदम से हटा पाना संभव नहीं है इसलिए फिलहाल बारी बारी गाड़ियों को छोड़ने की व्यवस्था की गई है.

error: Content is protected !!