प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडोनेशिया में आसियान समिट में शिरकत करेंगे। इसके लिए वह जैसे ही इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंचे, वहां एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत किया गया। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोग भी वहां मौजूद थे। पूरा जकार्ता मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। G-20 सम्मेलन के चलते पीएम मोदी … Read more
एग्रीकल्चर डेस्क जंगली कीट व पशु-पक्षी अकसर किसानों को फसलों को नुकसान पहुंचाकर उन्हें तबाह कर देते हैं। मजबूरी में किसानों को अपनी फसल का बचाव करने के लिए जहरीले कीटनाशकों का प्रयोग करना पड़ता है, लेकिन जिला हमीरपुर के किसानों ने इस बार मक्की की तैयार हो रही फसल को बचाने के लिए एक … Read more
जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर द्वारा गुरुवार शाम को एआईसीसी के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय हमीरपुर में तहसील कार्यालय से लेकर गांधी चौक हमीरपुर तक पैदल मार्च निकाला गया। यह पदयात्रा भारत जोड़ो यात्रा का एक वर्ष पूरा होने पर निकाली गई । इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगो के बीच सद्भावना और आपसी प्रेम को बढ़ावा देना है। यह पदयात्रा राहुल गांधी द्वारा 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू की गई थी और 30 जनवरी 2023 को कश्मीर में समाप्त की गई। इस पदयात्रा में राहुल गांधी ने भारत के विभिन्न प्रदेशों तेलंगाना , केरल, कर्नाटक , आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र , राजस्थान , मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर से होते हुए 4180 किलोमीटर पैदल मार्च किया था और पूरे देश को सद्भावना और प्यार का संदेश दिया गया ।
गुरुवार को निकल गई इस पदयात्रा कि अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष एवं चेयरमैन कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक कुलदीप सिंह पठानिया जी ने की। पदयात्रा के दौरान भारत जोड़ो नफरत छोड़ो के नारों के साथ मार्च किया गया। कुलदीप पठानीया जी ने पदयात्रा के समापन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस वह संगठन हैं जिसने देश की आजादी की लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाई है और अंग्रेजो से लोहा लेते हुए देश को आजादी दिलवाई । कांग्रेस पार्टी हमेशा ही देश की एकता और अखंडता के लिए लड़ती रही है और हमेशा इसके लिए तत्पर है। इस पदयात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनता का सहयोग भी मिला और उन्होंने राहुल गांधी जी के इस पदयात्रा कि सराहना भी की और उन्होंने बताया कि इस यात्रा से पूरे देश में लोगों में जागरूकता आई है और उनमें धर्म जात को छोड़ कर ईसानियत को बढ़ावा मिला है।
इस पदयात्रा के दौरान कांग्रेस के प्रभारी पवन ठाकुर जी , मुख्यमंत्री जी के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू जी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस पदयात्रा में पूर्व विधायक अनिता वर्मा , रामचंद्र पठानिया अध्यक्ष कांगड़ा एग्रीकल्चर एंड डेवलपमेंट बैंक, कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता नरेश ठाकुर, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश रानी सुषमा शर्मा ज्योति खन्ना, जिला कांग्रेस के पदाधिकारिओं मनोज शर्मा देवदास शहंशाह, पुरुषोत्तम कालिया रतन चंद, राजेश आनंद, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी कुमार गोल्डी शर्मा जिला कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अंशुल शर्मा के साथ साथ सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
क्राइम रिपोर्ट . चंबा हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर चंबा-झूलड़ा मार्ग पर वीरवार को एक बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की जान जाने की बात कही जा रही है। मृतकों में दो महिलाएं व एक बच्चा शामिल है जो की गांव राजपुरा … Read more
पोलिटिकल डेस्क, हमीरपुर भारत में राष्ट्रीयता के भाव को मजबूत करने, प्रत्येक भारतीय में एकजुटता का भाव सृजित करने की जो कल्पना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है , इसी कल्पना को साकार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मेरी माटी मेरा देश, वीरों का वंदन शहीदों को नमन अभियान शुरू किया … Read more
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व देवभूमि हिमाचल में बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बुधवार रात से ही गांव से लेकर शहरों तक में कृष्ण जन्म की धूम देखने को मिली। रात 12 बजे तक भजन कीर्तन और कृष्ण के भजनों का दौर चलता रहा। वीरवार को जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। जिला हमीरपुर के कृष्णानगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में हजारों लोगों ने शीश नवाकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
हमीरपुर के गांधी चौक में दोपहर बाद राधा-कृष्ण की भव्य झांकी निकाली गई जिसमें राधा-कृष्ण की लीलाओं को गा गाकर और नाच-नाचकर प्रदर्शित किया गया। यहां बताना जरूरी है कि कृष्ण जन्माष्टी का पर्व भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनाया जाता है। वृंदावन में विदेशियों को अकसर कृष्ण रंग में रंगे हुए देखा जा सकता है। यूं कह सकते हैं कि विदेशों में भी सनातन धर्म के प्रति लोगों की आस्था लगातार देखने को मिल रही है।
हमीरपुर के राधा कृष्ण मंदिर में भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते लोग. इस अवसर पर काफी लोग मौजूद रहे..
….और गांव में अचानक खिल गया ब्रह्मकमल
बुधवार रात को जिला हमीरपुर के फाफण गांव में जिस वक्त पूरा गांव भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान करने में मग्र था तभी अचानक वहीं गांव के एक घर में किसी ने उसी वक्त ब्रह्म कमल खिलने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पूरे गांव के लोग इस दिव्य पुष्प को देखने और ब्रह्मा जी का आशीर्वाद लेने के लिए वहां पहुंच गए।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए औद्योगिक विकास योजना – 2017 के वास्ते 1,164.53 करोड़ रुपये के अतिरिक्त आबंटन को बुधवार को मंजूरी दी।
इस घोषणा के लिए हम केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद करना चाहते हैं। इस बड़ी घोषणा से हिमाचल प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।उन्होंने कहा कि हम स्मरण करवाना चाहेंगे कि इससे पूर्व में जब स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई देश के प्रधानमंत्री थे तो 2002 में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के लिए औद्योगिक पैकेज की घोषणा सोलन की एक रैली से की गई थी। उसके उपरांत सोलन औद्योगिक क्षेत्र के नक्शे पर उभरा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा उसके बाद जब केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो हिमाचल प्रदेश को स्पेशल कैटिगरी स्टेट का दर्जा दिया गया, जिससे हिमाचल प्रदेश को 90:10 की सहायता मिलनी शुरू हुई। इससे हिमाचल प्रदेश को बहुत बड़ा फायदा हुआ.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट केंद्र सरकार द्वारा दिए गए, जिसमें बल्क ड्रग पार्क, एम्स जैसे अनेकों प्रोजेक्ट है इन सभी प्रोजेक्ट से हिमाचल प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
गीता में श्री कृष्ण ने कहा है, प्रेम का अर्थ किसी को पाना नहीं किन्तु उसमें खो जाना है. श्री कृष्ण कहते हैं की हमें प्रेम में त्याग करना पड़ता है. प्रेम वो नहीं है जिसे छीन कर या मांग कर लिया जाए बल्कि प्रेम वही है जहां त्याग है. श्रीकृष्ण कहते हैं कि किसी भी … Read more