सायर मेला लदरौर में लड़कियों को तंग कर रहे आवारा युवकों की धुनाई, CCTV में कैद हुई छित्तर परेड

हमीरपुर. जिला हमीरपुर के प्रसिद्ध लदरौर कस्बा में आयोजित ऐतिहासिक सायर मेले में मजनू बनकर घूम रहे निजी विश्वविद्यालय के छात्रों की बुधवार को उसे वक्त  छित्तर परेड हो गई जब वे गाड़ी में घूम कर आती-जाती लड़कियों को परेशान कर रहे थे। स्थानीय दुकानदारों ने इनकी हरकतों को देखने के बाद इनकी ऐसी धुनाई कर डाली जिसे शायद ही यह कभी भूल पाएंगे। ये मजनू एक गाड़ी में सवार थे तथा गाड़ी स्टार्ट कर मौके से तुरंत फरार हो गए। यदि कुछ समय और मेले में रहते तो हड्डियां टूटना तय था क्योंकि दुकानदार काफी उग्र हो गए थे। कुछ समय के लिए मेले में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था तथा हर कोई इन मजनुओं की धुनाई करने के लिए आतुर था।  नशे में धुत इन मजनुओं की धुनाई का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक जीप में कुछ युवा सवार हैं तथा दुकानदार इनकी पिटाई कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक नशे में धुत एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र गाड़ी में बैठकर सायर मेले में चक्कर लगा रहे थे। यह मेले में पहुंची लड़कियों को छेड़ रहे थे। नशे में धुत ये युवा लड़कियों पर कई तरह के तंज कस रहे थे तथा अनावश्यक ही आवाजाही कर परेशान कर रहे थे। इनकी हरकतों को मेले में दुकानें सजाकर बैठे दुकानदार तथा स्थानीय दुकानदार देख रहे थे। जब बात काफी बढ़ गई तो दुकानदारों ने इनकी गाड़ी को रूकवाया।  बातचीत के दौरान यह दुकानदारों से भी अभद्र व्यवहार करने लग पड़े। फिर क्या था दुकानदारों ने इनकी जमकर धुनाई कर डाली। माहौल तनावपूर्ण होता देख इन्होंने गाड़ी स्टार्ट कर यहां से भाग निकलना ही उचित समझा।

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक 72 दिन बाद बहाल, पहले दिन विदेशी मेहमानों समेत पहुंचे 150 यात्री

सोलन. विश्व धरोहर कहे जाने वाले कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर करीब दो माह बाद एक बार फिर से रौनक लौट आई है। दरअसल इस ट्रैक पर बंद पड़ी रेल सेवा एक बार फिर से बहाल हो गई। पहले दिन डेढ सौ के करीब पर्यटकों ने रेलगाड़ी में सफर किया। बुधवार को पहले ही दिन डेढ … Read more

Himachal सरकार के 9 माह के कार्यकाल के खिलाफ 25 को शिमला में BJP का बड़ा प्रदर्शन, 74 भाजपा मंडलों के 7783 बूथों से पहुंचेंगे कार्यकर्ता

हमीरपुर. भारतीय जनता पार्टी आगामी 25 सितंबर को प्रदेश में सत्ता पर काबिज कांग्रेस की सरकार के 9 महीने के कार्यकाल के खिलाफ शिमला में धरना प्रदर्शन करने जा रही है। इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश के 74 मंडलों के 7783 मतदान केंद्रों से कार्यकर्ता भाग लेंगे। भाजपा प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार का गत 9 महीनों का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा है। जिस कारण प्रदेश में आम जनमानस में भारी रोष बना हुआ है उसी के प्रतीक स्वरूप भारतीय जनता पार्टी 25 सितंबर को शिमला में धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस की सरकार को जमीनी हकीकत से रूबरू कराने का प्रयास करेगी।

नरेंद्र अत्री ने कहा कि कांग्रेस की वर्तमान सरकार विधानसभा चुनावों के वक्त प्रदेश की जनता को लुभावने वायदे करके 10 गारंटीयों के सपने दिखाकर सत्ता में काबिज हुई थी लेकिन आज तक के कार्यकाल में कांग्रेस एक भी वायदा पूरा करने में गारंटी पूरा करने में बिल्कुल विफल रही है। प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश भर में खोले गए शिक्षण संस्थानों को बंद करने का काम कांग्रेस सरकार ने अभी तक किया है यही नहीं जब प्रदेश में भारी आपदा के चलते जनता परेशान हो रही थी तो यही कांग्रेस सरकार इस आपदा में प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने में अच्छी तरह सफल नहीं हो पाई ना ही आपदा के समय उत्पन्न हुई गंभीर परिस्थितियों से सही तरीके से निपट पाई।

नरेंद्र अत्री ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस की सरकार में प्रदेश भर में कानून व्यवस्था की क्या हालत हो चुकी है यह किसी छुपी नहीं है आज जगह-जगह से आए दिन कोई नई तरह की दुर्घटना सुनने को मिल रही है कहीं अत्याचार का समाचार मिल रहा है स्वास्थ्य सेवाओं का सरकार में जो हाल है ऐसा लगता है कि स्वास्थ्य सेवाओं को खुद इलाज की जरूरत है और जब से यह सरकार सत्ता में बैठी है माफिया फिर से प्रदेश में पनप रहा है हर चीज पर हावी होने लगा है। इन सब जन विरोधी मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 25 सितंबर को शिमला में विशाल धरना प्रदर्शन करने जा रही है।

error: Content is protected !!