सुजानपुर में सुबह के समय एक साथ देखे गए तीन तेंदुए, ग्रामीणों में दहशत बच्चों को घर से बाहर भेजने से डर रहे लोग

हमीरपुर.  जिला हमीरपुर के सुजानपुर क्षेत्र के आसपास गांवों में आजकल तेंदुए देखने को मिल रहे हैं जिसके चलते ग्रामीणों में भय का माहौल बन रहा है. शुक्रवार सुबह  पंचायत धमडियाणा व साथ टीहरा के बीच एक साथ तीन  तेंदुओं को एक साथ देखा गया इसके बाद दहशत का माहौल बन गया है . खासकर लोग अपने बच्चों को दिन के समय भी घर से बाहर भेजने में डरने लगे हैं .  

बताते हैं कि टीहरा निवासी विजय कुमार जब सुबह घर के पास खड़े थे तो उन्होंने साथ ही लगती मेहली खड्ड में तीन तेंदुए को विचरण करते हुए देखा. इसके बाद उन्होंने काफी दूर से अपने मोबाइल फोन से उनका वीडियो बनाया .
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों तेंदुआ ग्रामीणों की बकरियों को अपना निवाला बन चुका है .सुजानपुर के वार्ड नंबर आठ के पास भी तेंदुआ अक्सर देखा गया है ।यह तेंदुआ सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुआ है। इसके अलावा करोट गांव में भी लोगों ने तेंदुए को अक्सर घूमते हुए पाया है।

Himachal प्रदेश के मुख्यमंत्री की माताजी ने भी अपनी पेंशन की बचत से जमा किए 50 हजार रुपए आपदा राहत कोष में दिए

शिमला . प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के कारण उत्पन्न संकट की इस घड़ी में प्रदेश के लोगों की खातिर अपनी सारी जमा पूंजी लूटने वाले मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी की माता संसार देवी ने भी  आपदा राहत कोष में 50 हजार रुपये का योगदान दिया है। यह राशि उन्होंने अपनी पेंशन की बचत … Read more

error: Content is protected !!