सोलन. सोलन पुलिस ने चिट्टा तस्करी के दो बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सोलन पुलिस द्वारा सर्विलांस के जरिये बीते दो माह में दो बड़े चिट्टे की सप्लाई करने वाले नेटवर्क का भांडाफोड़ किया है। सोलन जिला के अलग -अलग थानों में 6 प्राथमिकी दर्ज कर 16 लोगो को गिरफतार किया गया है। इसमें एक नाइजीरियन नागरिक भी है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि सोलन पुलिस ने कई लोगो को सर्विलांस पर रखा था जिसके बाद उन्हें यह बड़ी कामयाबी हांसिल हुई है। उन्होंने कहा कि गिरोह के संपर्क में हिमाचल प्रदेश के 200 से अधिक युवा थे। गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस की रडार पर अभी भी कई तस्कर व चिट्टे का सेवन करने वाले है।
नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले कांगड़ा निवासी को 3 साल का कठोर कारावास, 50 हजार रुपए जुर्माना भी अदा करना होगा
हमीरपुर. चलती गाड़ी में नाबालिग से छेड़छाड़ करने के आरोपी को दोषी करार देते हुए माननीय अदालत हमीरपुर ने तीन साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। सजा के साथ ही दोषी को 50 हजार रुपए जुर्माना भी अदा करना पड़ेगा। जुर्माना अदा न करने की सूरत में छह माह का साधारण कारावास भोगना होगा। … Read more