ढाई महीने बाद शिमला पहुंची कालका – शिमला रेल, ट्रायल सफल मगर रूट के सुचारू होने का अभी करना होगा इंतजार

शिमला . हेरीटेज कालका-शिमला रेल सेवा बरसात के दौरान प्रदेश में आई आपदा के करीब 2 महीने के बाद बहाल होने की दिशा में है. करीब 2 महीने के बाद रेल शिमला के समरीन समर हिल रेलवे स्टेशन तक पहुंची हालांकि यह अभी रेल का सिर्फ ट्रायल था, ऐसे में रूट के फिर से सुचारू होने में अभी कुछ और समय का इंतजार करना पड़ सकता है.

बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में आई आपदा में समर हिल के साथ लगते इलाके में पटरी को बड़ा नुकसान पहुंचा था और पटरी कई मीटर हवा में लटक गई थी. जिसके बाद तेजी से वहां मुरमात का काम चला और आज ट्रेन का ट्रायल किया गया. लेकिन बड़ी बात यह है कि इतनी लंबे समय बाद आखिरकार रेलगाड़ी शिमला पहुंच पाई. बताया जा रहा है तकरीबन शाम तक रेल शिमला रेलवे स्टेशन पहुंच पाएगी और इसके सफल ट्रायल के बाद ही रूट फिर से सुचारू होने की राह खुलेगी. बताते चलें कि पिछले दिनों यह रेल सेवा सोलन तक बहाल हो पाई थी.

Gandhi जयंती के पुण्य दिवस पर सरकार ने 1850 नौकरियां छीन लीं, BJP अध्यक्ष Dr. Bindal बोले कांग्रेस ने दी झूठी गारंटियां

शिमला. आउटसोर्स कर्मचारी के मुद्दे पर भाजपा लगातार सरकार पर हमलावर है. आउट सोर्स कर्मचारियों को निकाले जाने को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा की कांग्रेस पार्टी ने सत्ता प्राप्ति के लिए बेरोजगार युवकों को झूठी गारंटियां दी और घर घर में जाकर घोषणा की कि कांग्रेस की सरकार बनते ही एक लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देंगे और उसकी व्याख्या की कि हिमाचल प्रदेश में 67 हजार पद खाली हैं और 33 हजार पद हम नए सृजित करेंगे। 

डाॅ. राजीव बिन्दल ने कहा कि एक साल होने को आया है, एक लाख तो क्या एक नौकरी भी वर्तमान कांग्रेस सरकार ने नहीं दी और गांधी जयंती के पुण्य दिवस पर 1850 नौकरियां छीन ली गई। पूर्व भाजपा सरकार में कोरोना से लड़ने के लिए युवक, युवतियों को भर्ती किया गया जिन्होनें जानलेवा वायरस से लड़ते हुए रोगियों की सेवा की। जिन कोविड रोगियों को उनके परिवारजन भी हाथ नहीं लगाते थे, उनकी सेवा करते हुए अपने जीवन को खतरे में डाला। ऐसे कोविड वारियर्स को नौकरी से निकालने का निंदनीय कार्य कांग्रेस सरकार ने किया है। भारतीय जनता पार्टी 1850 युवकों को नौकरी से निकालने की कड़े शब्दों में निंदा करती है और प्रदेश की सरकार से यह कहना चाहती है कि इन सभी को अविलंब नौकरी पर लें और एक लाख बेरोजगारों को इसी साल के अंतर्गत सरकारी नौकरी उपलब्ध करवाए।

 

error: Content is protected !!