हमीरपुर . पहुंचे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को शानन प्रोजेक्ट को लेकर पंजाब सरकार पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि शानन प्रोजेक्ट हिमाचल ने पंजाब को 40 साल की लीज पर दिया था, लेकिन बड़े ही दुख की बात है कि आज पंजाब इस प्रोजेक्ट को तय समय के बाद हिमाचल को लौटाने की बजाय इस पर अपना मालिकाना हक जाता रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब की नियत में बदनियत आ गई है। मुकेश ने कहा कि हिमाचल अपने इस प्रोजेक्ट को वापस लेने के लिए पूरी कानूनी लड़ाई लड़कर अपना हक पंजाब से वापस लेगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह हिमाचल की इस संपत्ति को अब तय समय के बाद उसे वापस कर दे हिमाचल उसका छोटा भाई है। मुकेश ने कहा कि यह सच है कि दी हुई चीज को वापस करना बहुत दुख होता है लेकिन हिमाचल को उसका हक चाहिए है। अगर उन्हें सही तरीके से यह संपत्ति वापस नहीं की गई तो इसके लिए पूरी कानूनी लड़ाई लड़कर हिमाचल का हक उसे दिलवाया जाएगा। धर्मशाला में खालिस्तान समर्थकों की बाल राइटिंग के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार इसका कड़ा विरोध करती है और पूर्व में भी ऐसी घटना में शामिल लोगों को पकड़ा गया था। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं, हड़ताल पर बैठे पंचायती राज विभाग के कर्मचारियां को लेकर मुकेश ने कहा कि संबंधित विभाग के मंत्री से इस बारे में बात की जा रही है जल्द ही मसले को सुलझा लिया जाएगा।
केंद्र ने मदद से पीछे खींचे हाथ : मुकेश डिप्टी
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आपदा प्रभावित के लिए राहत पैकेज ऐतिहासिक है और पैकेज के माध्यम से हर वर्ग पहुंचने का काम किया जाएगा। मुकेश ने कहा कि बड़े ही खेद की बात है कि जब हिमाचल के हित के लिए त्रासदी को लेकर एक प्रस्ताव विधानसभा में लाया गया तो विपक्ष इसका विरोध किया और इस प्रस्ताव को पास नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो श्वेत पत्र लाया था उसका भी भाजपा ने कोई जवाब नहीं दिया त्रासदी का पैकेज आज तक हिमाचल को नहीं मिला है नियमों के मुताबिक जो मिलना चाहिए वह भी नहीं मिल रहा है। उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र ने प्रदेश को मदद देने की जगह हाथ पीछे खींच रखे हैं इतनी बड़ी त्रासदी पर दूसरे प्रदेशों को जहां मदद की जाती है उसमें हिमाचल को मदद ना करके भेदभाव किया जा रहा है ।