-मेरी माटी मेरा देश अभियान में शामिल हुआ पट्टा स्कूल
260 विद्यार्थियों और 25 शिक्षकों ने अमृत कलश यात्रा
हमीरपुर. देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों और वीरांगनाओं को समर्पित मेरी माटी मेरा देश अभियान स्कूलों में छात्र-छात्राओं के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत करने और देश प्रेम कर दिशा में एक अनूठी पहल है। प्रदेशभर के स्कूलों में छात्र अपने घरों से थोड़ी-थोड़ी मिट्टी लाकर स्कूलों में रखे कलश में डाल रहे हैं जोकि बाद में जिला प्रशासन और फिर नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से दिल्ली स्थित शहीद स्मारक के साथ बन रही अमृत वाटिका में डाली जाएगी।
इसी कड़ी में शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कलश यात्रा निकाली गई जिसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसीपल तेज सिंह ने की।
इस मौके पर ‘अमृत कलश यात्राÓ समारोह मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान सतीश कुमार शर्मा विशेष रूप से आमंत्रित थे। सर्वप्रथम अमृत कलश को विद्यालय प्रधानाचार्य, एसएमसी प्रधान, समस्त स्टॉफ, एनएएस स्वयंसेवियों तथा 260 के करीब विद्यार्थियों ने अपने-अपने प्रांगण से लाई गई पवित्र माटी से पूर्ण किया। इसके पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कलश का पूजन-वंदन किया गया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत व नृत्य करके देश प्रेम की भावना से सारे वातावरण को सराबोर कर दिया।
एसएमसी प्रधान सतीश कुमार शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधे रखते हैं। प्रधानाचार्य तेज सिंह ने कहा कि हम अपने वीर नायकों के महान बलिदानों के कारण ही आज सुरक्षित और सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य ने अपने स्टॉफ सहित दिल्ली स्थित शहीद स्मारक के साथ बन रही अमृत वाटिका के उपयोग के लिए इस पवित्र अमृत कलश को जिलाधीश हमीरपुर को सौंप दिया।