चंबा. प्रदेश में अल सुबह से बारिश का क्रम जारी है। उधर, ऊंचाई वाले इलाकों मं देर रात से ही बर्फबारी शुरू हो गई है। समूचा प्रदेश इस वक्त ठंड क चपेट में आ गया है। अक्तूबर महीने में ही दिसंबर जैसी सर्दी का एहसास मौसम ने एक ही दिन में करवा दिया है। जिला चंबा के निचले क्षेत्रों में सोमवार सुबह से ही जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया तो साथ ही ऊंचे पर्वतों पर मोटी बर्फ की चादर बिछ गई। चंबा-पांगी मार्ग के साच दर्रा पर 4 इंच तक बर्फ दर्ज हुई है। चंबा के शिल्लाघ्राट जोत व गढ़माता जोत के साथ चुराह के खुंडी माता जोत में भी बर्फ पड़ गई है।
जिला के जनजातीय उपमंडल भरमौर के ऊंचे पर्वतों पर भी ताजा हिमपात दर्ज हुआ है। मणिमहेश के साथ बन्नी माता जोत पर भी हिमपात हुआ। जिला मुख्यालय चंबा के साथ मिनी स्विट्जऱलैंड के नाम से विश्व विख्यात खजियार और डलहौजी में कड़ाके की ठंड पडऩे से देश के विभिन्न क्षेत्र से आए सैलानियों ने सर्दी के इस मौसम का आनंद लिया। बता दें कि मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। इसी बीच भारी बारिश और ताजा हिमपात होने से जिला चंबा समेत पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में आ गया है। चंबा डलहौजी में इस साल की पहली बर्फबारी लक्कड़मंडी बारह पत्थर में लगभग 1 से 2 इंच तक बर्फबारी हुई है।
राजधानी में सुबह ही हो गया अंधेरा
राजधानी शिमला में बदले मौसम के मिजाज के कारण सोमवार सुबह से ही अंधेरा हो गया। तेज हवाओं के साथ बारिश होने से राजधानी का मौसम ठंडा हो गया है। सुबह करीब 9 बजे तेज हवाओं के साथ राजधानी में बूंदाबांदी शुरू हो गई। अंधेरा इतना बढ़ गया कि गाडिय़ों को लाइट जलानी पड़ी। राजधानी में सुबह से ही भारी धुंध के बीच बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो गया है।