श्रीनगर की डललेक में शूट हुए पश्मीना ‘धागे मोहब्बत के’ धारावाहिक में चंबा की बेटी ईशा शर्मा लीड रोल में

चंबा. पहाड़ों, नदियों और हरे-भरे पेड़ों में बसे हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने में हर तरह का टेलेंट बसा है। कोई भी क्षेत्र हो यहां के युवा और युवतियों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। पिछले कुछ वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में भी हिमाचल का बोलबाला हुआ है। यहां की युवा पीढ़ी कई फिल्मों, धारावाहिकों और पंजाबी एलबम में नाम कमा रहे हैं। इसी फेहरिस्त में एक और नाम ईशा शर्मा का भी जुड़ा है। मूल रूप से जिला चंबा के सिहुंता की रहने वाली ईशा आजकल सोनी सब पर प्रसारित होने वाले पशमीना- धागे मोहब्बत के सीरियल में लीड रोल में नजर आ रही हैं जोकि कश्मीर में बना है। यह धारावाहिक 25 अक्तूबर से प्रसारित हुआ है। सीरियल की शूटिंग ज मू-कश्मीर स्थित श्रीनगर की डललेक में की गई है जिसमें ईशा एक हाउसबोट चलाती है और अपनी मां के साथ रहती है। अल्केमी फिल् स प्राइवेट लिमिटेड के तहत बने इस सीरियल के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा हैं।, आपको बता दें कि वर्षों पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता ने श्रीनगर में गुल गुलशन गुलफाम धारावाहिक बनाया था।

ईशा बीएससी नर्सिंग हैं और एक्टिंग का शौक उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की ओर ले आया।2020 में उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा और पंजाबी एलबम में काम करते हुए 100 से अधिक गीतों में किरदार निभाया। उनकी एक्टिंग से प्रभावित होकर हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध प्रोड्यूसर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उन्हें पश्मीना में लीड रोल दिया। ईशा शर्मा के परिवार में उनके पिता रोशन लाल शर्मा के अलावा एक भाई और एक बड़ी बहन हैं। मां का निधन हो चुका है। दूरभाष पर संपर्क करने पर ईशा ने बताया कि उनकी जल्द ही वह एक पंजाबी मूवी में नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि ज मू-कश्मीर में शूटिंग करना उनके लिए बेहद रोमांचक भरा रहा। वादी में खुशहाली लौट रही है। ईशा ने हिमाचल के सभी लोगों से अनुरोध किया है कि सोनी सब पर रोजाना शाम साढ़े सात बजे प्रसारित होने वाले धारावाहिक पश्मीना को जरूर देखें और मुझे आशीर्वाद दें। जो लोग किसी कारणवश इसे शाम को नहीं देख पाते हैं वे इसे सुबह दस बजे और दिन में साढ़े तीन बजे भी देख सकते हैं।

Himachal भाजपा नेताओं की वजह से केंद्र से नहीं मिल रहे क्लेम के 4950 करोड़ रुपए

-उप-मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री बोले, प्राकृतिक आपदा का क्लेम केंद्र से न मिलने को हिमाचल भाजपा दोषी शिमला. उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने प्राकृतिक आपदा पर राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए भाजपा को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि आपदा के क्लेम के … Read more

2500 करोड़ की परियोजना बदलेगी हिमाचल के पर्यटन की तस्वीर, एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के उद्घाटन पर बोले HPTDC के अध्यक्ष आरएस बाली

नादौन (हमीरपुर ). पर्यटन विभाग द्वारा जिला प्रशासन और द इंडियन राफ्टिंग फेडरेशन के सहयोग से आयोजित की जा रही तीन एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप शुक्रवार को यहां आरंभ हो गई। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने यहां रामलीला ग्राउंड में चैंपियनशिप का विधिवत शुभारंभ किया। इसमें नेपाल, भूटान और कजाकिस्तान के अलावा देश के विभिन्न राज्यों, थल सेना तथा विभिन्न अर्द्धसैनिक बलों की टीमों के साथ-साथ हिमाचल की स्थानीय टीमों सहित लगभग 24 टीमें भाग ले रही हैं।इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों, आयोजन समिति और नादौनवासियों को बधाई देते हुए आरएस बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही यह प्रतियोगिता नादौन और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन एवं साहसिक खेलों को नई उंचाईयों तक ले जाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगी।

आरएस बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें पर्यटन क्षेत्र की बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इस क्षेत्र में अपार संभावनाआंे के उचित दोहन के लिए एडीबी की मदद से लगभग 2500 करोड़ रुपये की एक व्यापक परियोजना को क्लीयरेंस मिली है। हिमाचल प्रदेश में एक साल के भीतर इस परियोजना के परिणाम दिखने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को स्वावलंबी एवं सबसे समृद्ध राज्य बनाने में पर्यटन उद्योग बहुत बड़ा योगदान दे सकता है। इसलिए, मुख्यमंत्री स्वयं इस सेक्टर के लिए नई योजनाएं बना रहे हैं। इसी कड़ी में नादौन में भी पर्यटन निगम के होटल, वैलनेस सेंटर और वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर के लिए करोड़ों रुपये की योजनाओं की डीपीआर बनाई गई हैं।आरएस बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिला कांगड़ा और इसके साथ लगते क्षेत्रों को टूरिजम कैपिटल की दृष्टि से विकसित करने की घोषणा की है। इससे नादौन क्षेत्र को भी बहुत लाभ होगा।

इससे पहले उपायुक्त हेमराज बैरवा ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और चैंपियनशिप के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। वर्ल्ड राफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष डेनिलियो बरमेज ने भी अपने विचार रखे तथा इंडियन राफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष शौकतपाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह के दौरान चैंपियनशिप से संबंधित प्रचार वीडियो का प्रदर्शन भी किया गया। उदघाटन समारोह के दौरान आरएस बाली ने व्यास नदी के घाट पर प्रतिभागियों की राफ्ट्स को हरी झंडी दिखाकर महिला राफ्टिंग मैराथन स्पर्धा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, एसपी डॉ. आकृति शर्मा, एडीसी मनेश कुमार यादव, एसडीएम अपराजिता चंदेल, पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पृथी चंद शर्मा, डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी, राफ्टिंग फेडरेशन के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!