हमीरपुर. आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने वीरवार को जिला हमीरपुर के सुजानपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 7 मार्च से 11 मार्च तक धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके अलावा आईपीएल मुकाबलों का प्रथम शेड्यूल जारी हो गया है। जैसे ही दूसरा शेड्यूल जारी होगा उसमें धर्मशाला का नाम भी शामिल होगा। एक या दो मुकाबले यहां पर होंगे हम केवल आने वाले लोकसभा चुनाव की तिथियां का इंतजार कर रहे हैं ताकि उसके मुताबिक हर राज्य में शेड्यूल बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि आज धर्मशाला के स्टेडियम की पूरे विश्व में चर्चा है। बात इसकी खूबसूरती की हो या यहां पर क्रिकेट खेलने की हो सुविधाओं की हो, हर चीज की तारीफ सुनने को मिलती है तो बहुत अच्छा लगता है। आईपीएल अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से हमें विश्व का सबसे बेहतरीन सुंदर शानदार स्टेडियम हिमाचल में मिला है। यहां पर अधिक से अधिक क्रिकेट मुकाबले हों इस पर काम किया जा रहा है। विश्व कप के पांच मुकाबले यहां पर हुए। अगले महीने यहां पर भारत-इंग्लैंड का टेस्ट मैच हो रहा है। आने वाले दिनों में आईपीएल के मुकाबले होंगे। उन्होंने कहा कि जब एक क्रिकेट का मैच यहां होता है तो व्यापारी वर्ग को करोड़ों रुपए का व्यापार 1 दिन में होता है।