शिमला में ड्राइवर-कंडक्टर से मारपीट का विवाद गहराया, HRTC के मुलाजिम कर सकते हैं चक्का जाम

हमीरपुर। एचआरटीसी के चालक-परिचालक से जिला शिमला के जुन्गा में हुई मारपीट के मामले को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम संयुक्त समन्वय समिति मुखर हो गई है। समिति ने दो टूक कहा है कि यदि दोषियों को तुरंत पकड़ा न गया और उचित कार्रवाई न की गई तो प्रदेशभर में एचआरटीसी के मुलजिम चक्का जाम करेंगे। उन्होंने इस सारे घटनाक्रम में पुलिस की कार्यप्रणाली को भी कटघरे में खड़ा किया है। मारपीट में बुरी तरह से घायल हुआ कंडक्टर राहुल चौहान मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र नादौन का है जबकि चालक हरविंद्र जुन्गा का बताया जा रहा है।
समिति के प्रदेशाध्यक्ष ने जुंगा पुलिस चौकी में तैनात सभी स्टाफ को बदलने और उनको निष्कासित करने की मांग भी सरकार से की है। मंगलवार को एचआरटीसी वर्कशॉप हमीरपुर में प्रैस वार्ता में एचआरटीसी संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि होली के दिन जुन्गा में ड्राइवर-कंडक्टर के साथ हुई मारपीट की एचआरटीसी संयुक्त समन्वय समिति कड़़े शब्दों में निंदा करती है।

मान सिंह ठाकुर ने होली के दिन जुंगा में ड्राइवर-कंडक्टर के साथ हुई मारपीट में पुलिस द्वारा सहयोग न करने के आरोप लगाए । उन्होंने बताया कि शिमला डिपो की लोकल रूट की साधुपूल से जुंगा रूट पर जा रही बस जैसे ही जुंगा में पहुंची, तो सड़क के बीचोंबीच होली खेल रहे युवाओंं को बस के ड्राइवर ने सड़क किनारे होली खेलने को कहा, तो युवाओं ने ड्राइवर को गले से पकडकऱ नीचे उतार लिया और बस के कंडक्टर को भी बुरी तरह से पीट डाला है। निगम कर्मचारियों ने जब जुंगा पुलिस चौकी को इस बारे में सूचना दी, तो करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और निगम कर्मचारियों को अपना ईलाज करवाने का कहा। रात करीब आठ बजे तक एक भी युवक को पुलिस ने नहीं पकड़ा था। पुलिस बार-बार यही कह रही थी वह कार्यवाही कर रहे हैं। ऐसे में निगम के एमडी रोहन चंद ठाकुर और डिपो के आरएम विनोद शर्मा ने मारपीट मामले को लेकर पुलिस से से पूछा तो पुलिस हरकत में आई और रात करीब 10 बजे तक दो लडक़ों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया। बाद में मुख्यमंत्री के पीए से शिमला पुलिस को फोन करवाया गया, तो रात करीब 12 बजे तक चार लडक़ों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया। जबकि चार युवक अभी भी फरार चल रहे हैं, जोकि कुछ पुलिस वालों के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। मान सिंह ठाकुर ने कहा कि कानून के रक्षक ही भक्षक बन बैठे हैं। ऐसे में निगम के कर्मचारियों का कानून व्यवस्था के खिलाफ काफी रोष है। इस दौरान ड्राइवर यूनियन के प्रदेश प्रैस सचिव जगरन्नाथ ठाकुर, ड्राइवर यूनियन हमीरपुर अध्यक्ष अमरनाथ, ड्राइवर यूनियन प्रधान पवन ठाकुर, संजीव कुमार, चमन लाल, सतीश कुमार, प्रदीप कुमार, हेमराज, हरी सिंह आदि मौजूद रहे।

धर्मशाला से सुधीर, सुजानपुर से राणा समेत भाजपा ज्वाइन करने वाले सब पूर्व विधायकों को BJP का टिकट

शिमला. भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार 26 मार्च को देश में होने जा रहे उपुचनावों के उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी। बात हिमाचल की करें तो भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने वाले उन सभी पूर्व विधायकों को टिकट दिया है जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हैं। हालांकि अभी तक उन आजाद विधायकों को टिकट नहीं दिया जा सका है जोकि भाजपा में आए हैं। दरअसल विधानसभा स्पीकर की ओर से अभी तक उनके रिजाइन स्वीकार न करना इसकी वजह बताया जा रहा है।

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से जारी लिस्ट में लाहौल स्पिती से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्रदत्त  लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा , कुटलेहड़ से देविंद्र भुट्टो और धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से सुधीर शर्मा को उपचुनाव में भाजपा का टिकट दिया गया है। इन  पूर्व कांग्रेस नेताओं और पूर्व विधायकों को भाजपा में टिकट मिलने के बाद एक बा तो तय है कि इस बार हिमाचल प्रदेश में होने वाला उपचुनाव काफी रोचक होगा।

error: Content is protected !!